Chocolate Day 2023: चॉकलेट ही नहीं इन गिफ्ट्स के साथ पार्टनर को स्पेशल महसूस कराएं, दिल जीत लेंगे आप

Chocolate Day History And Gifts: प्यारभरे वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में तीसरा दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day 2023) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का भी अपना खास महत्व है। रेड रोज देने और प्रपोज करने के बाद पार्टनर का मुंह मीठा कराने के लिए 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन सभी एक दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं। ये दिन सिर्फ कपल्स तक ही सिमित नहीं है बल्कि ये दिन आप अपने दोस्तों या परिजनों के साथ भी मना सकते हैं। यंग कपल्स में चॉकलेट डे का क्रेज बहुत ही ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपको चॉकलेट डे के इतिहास (Chocolate Day History) के बारे में बताएंगे, साथ ही आपको गिफ्ट्स के लिए बेहतरीन आइडियाज (Chocolate Day Gift Ideas) भी देंगे।
चॉकलेट डे का इतिहास (History of Chocolate Day)
बता दें कि पहले के समय में कोकोआ बींस को वस्तु विनिमय (barter system) के माध्यम के रूप में प्रयोग किया जाता था। ऐसा कहा जाता है कि साल 1519 में स्पेनिश खोजकर्ता हर्नान कोर्टेस (Hernan Cortes) को जब चॉकलेट ड्रिंक (Chocolate Drink) पीने को दिया गया तो वह उसे अपने साथ में ले गया और चीनी, वनीला जैसी चीजें उसमें मिलाई, जिससे वह ड्रिंक बहुत ही टेस्टी बन गई। इसके बाद इसे इसी रूप में खाया जाने लगा। इसके बेहतरीन स्वाद के कारण आजकल सभी को चॉकलेट खाना बहुत ही ज्यादा पसंद है।
चॉकलेट डे के लिए यह हैं बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज (Here are the best gift ideas for Chocolate Day)
परफ्यूम (Perfume)
अगर आपके पार्टनर खूशबू के शौकीन हैं, तो आप उन्हें परफ्यूम भी गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही, गिफ्ट देने के लिए परफ्यूम एक सेफ साइड भी हो सकता है, क्योंकि यह हर इंसान को आसानी से पसंद आ जाता है। इसका प्लस पॉइंट ये है कि यह आपको बाजारों में महंगे से महंगा और बहुत ही सस्ता हर तरह का परफ्यूम मिल जाएगा।
स्मार्ट फोन या हेडफोन (smart phone or headphones)
अगर आप बजट को लेकर चिंतित नहीं हैं, तो आप अपने पार्टनर के लिए किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको सोचना होगा कि आपके पार्टनर को किस चीज की जरुरत है, ऐसे में आप उन्हें फोन, टैबलेट, हेडफोन्स या फिर स्पीकर्स आदि दे सकते हैं।
होम मेड केक (hand made cake)
कोई भी गिफ्ट आपकी कोशिश से बढ़कर नहीं होता है, ऐसे में आप अपने पार्टनर को अपने हाथों से केक बनाकर सरप्राइज दे सकते हैं। इससे वो समझ पाएंगे कि वह आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं और आप उनसे कितना ज्यादा प्यार करते हैं।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स (skin care products)
अगर आपके पार्टनर स्किन केयर में दिलचस्पी रखते हैं, तो आप उन्हें स्किन केयर प्रोडक्ट्स दे सकते हैं। बता दें कि मार्केट में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स आने लग गए हैं। आजकल अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट्स काफी महंगे आते हैं। ऐसे में बस आपको यह पता लगाना है कि उनका पसंदीदा ब्रांड और प्रोडक्ट कौन-सा है। आप इन्हें ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS