Relationship Tips: शादी से पहले इस तरह जानें अपने पार्टनर का नेचर, सोच समझकर लें फैसला

शादी (Marriage) से पहले आपको अपने पार्टनर के बारे में हर तरह की जानकारी होनी चाहिए, अगर आप अरेंज मैरिज (Arrange Marriage) कर रहे हैं तो हो सकता है कि आप अपने पार्टनर के बारे में कुछ ज्यादा ना जानते हो। लेकिन शादी के बाद आप दोनों का रिश्ता अच्छा चलें और आपको किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए आपका अपने पार्टनर को उनके नेचर को जानना बहुत जरूरी है। शादी से पहले आपको अपने पार्टनर के बारे में जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आप दोनों को अपनी पूरी जिंदगी साथ बितानी है, आपको पता होना चाहिए आपका पार्टनर सही इंसान है या नहीं, उनका व्यवहार अच्छा है या नहीं आदि। तो आइये हम आपको बताते आप किस तरह (Relationship Tips) से इस बात का पता लगा सकते हैं।
आपके प्रति कैसा है आपके पार्टनर का व्यवहार
शादी से पहले पार्टनर को समझने के लिए सबसे पहले ये देखें कि वो आपके साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं। अगर आपका पार्टनर आपके साथ अच्छे से पेश आता है, आपकी फैमिली (Family) के साथ अच्छे से बातचीत करता है तो आपने अपने लिए सही पार्टनर चुना है। वहीं अरेंज मैरिज का व्यवहार पता नहीं होता ऐसे में ये परेशानी हो सकती है कि आपके पार्टनर का व्यवहार समझ न आए पर अगर वो आपके प्रति अच्छी भावना रखते हैं तो वो आपको एक्सेप्ट कर लेंगे। अरेंज मैरिज में आप बस अपने पार्टनर के नेचर को ऑब्जर्व कर सकते हैं।
अनजान लोगों के साथ कैसा है आपके पार्टनर का व्यवहार
आप अपने पार्टनर के व्यवहार को समझने के लिए सिर्फ खुद तक और अपने परिवार तक सिमित ना रहें। आप ये देखें कि वो व्यक्ति अंजान लोगों के साथ किस तरह से बरताव करते हैं, दूसरों के साथ किए व्यवहार के आधार पर आपको ये अंदाजा हो जाएगा कि जिस व्यक्ति से आप शादी करने जा रहे हैं उनका व्यवहार कैसा है।
सोशल मीडिया अकाउंट से लगाएं पता
आजकल के जमाने में सोशल मीडिया (Social Media) हर कोई इस्तेमाल करता है, अगर आप किसी इंसान को जनना और समझना चाहते हैं तो आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट से भी इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका व्यवहार कैसा है। सोशल मीडिया अकाउंट से पसंद-नापसंद का पता चलता ही है साथ ही इस बात का भी अंदाजा होता है कि आपका पार्टनर किस तरह की आइडियोलॉजी (Ideology) फॉलो करता है। साथ ही उनके आसपास का नेचर किस तरह का रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS