Fashion Tips: ऑफिस ऑउटफिट को ऐसे करें कम्पलीट, एलिगेंट लुक के दीवाने हो जाएंगे लोग

किसी भी व्यक्ति के रहन-सहन और उसके ड्रेसिंग सेंस (Dressing Sense) को देखकर लोग उसके व्यक्तित्व के बारे में कुछ न कुछ धारणा बना लेते हैं। देखा जाए तो आपके फर्स्ट इम्प्रैशन (First Impression) को पॉजिटिव बनाने में आपकी पर्सनालिटी और ड्रेसिंग सेंस का बहुत बड़ा हाथ होता है। लोग आपको आपके कपड़ों से जज करते हैं कि आप में फैशन की कितनी समझ है और आप अपने आसपास के सराउंडिंग्स के साथ कितना घुल मिल पाते हैं। जैसे की अगर आप ऑफिस जाते हैं तो आप वहां किस तरह के कपड़े पहनेंगे, ऑफिस जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा स्टाइलिश दिखने की जरूरत नहीं होती है।
जानें कैसे ऑफिस लुक को बनाएं एलिगेंट
ऑफिस में क्या पहनना है इसके लिए आपको कुछ ज्यादा प्लानिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है, आप कुछ भी सिंपल और इजी गोइंग कपड़े पहन सकती हैं। साधारण से शर्ट और ट्राउजर के साथ भी आप अपने लुक को बहुत ही खूबसूरती से कैरी कर सकती हैं, जिससे सभी की निगाहें बस आप ही के ऊपर रुक जाएंगी। तो आइए आज हम आपको कुछ सिंपल से फैशन हैक्स बताएंगे जो आपके ऑफिस लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगे। सबसे पहले तो आपको अपने ऑफिस लुक के लिए कलर कॉम्बिनेशंस पर ध्यान देना होगा। इसके बाद आपको अपने ऑउटफिट को ठीक तरह से कैरी करने पर भी फोकस करने की जरूरत है।
जानें क्या है 3 कलर रूल
इस रूल में आपको अपने पूरे ऑउटफिट के लिए 3 कलर को चुनना होगा, याद रखें की बहुत ज्यादा रंग बिरंगे ऑउटफिट ऑफिस में क्या कहीं बाहर भी बहुत बुरे ही लगेंगे, यही कारण है की आपको 3 कलर पर ही पूरा ऑउटफिट चुनना होता है। उदाहरण के लिए अगर आप ब्लैक ब्लेजर चुनती हैं तो उसके साथ बेज और ब्राउन कलर का टॉप और ब्लैक कलर का ट्राउजर चुन सकती हैं, साथ ही जूते और बैग भी ब्लैक, ब्राउन या बेज ही चुनें।
जानिए क्या है 70X30 रूल
इस रूल में आपको अपने ट्राउजर को 70 परसेंट तक रखना होता है, जिसका मतलब है की आपका ट्राउजर हाई वेस्ट हो और अपने टॉप को 30 परसेंट जो आपके ट्राउजर में टक करके पहना जा सके। इससे आप लंबी भी नजर आएंगी आपका लुक ज्यादा अट्रेक्टिव दिखेगा और ऑफिस के सभी लोगों पर आपका अच्छा इम्प्रैशन जाएगा।
कम एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल
ऑफिस में कभी भी बहुत ज्यादा एक्सेसरीज पहनने या अपने लुक को ओवर एक्सेसराइज्ड करने से आप बेढंगी लगेंगी। ऑफिस के लिए हमेशा मिनिमल या छोटे इयरिंग्स, नेकलेस या फिर ब्रेसलेट ही अच्छे लगते हैं, वहीं सब चीजों को साथ में ना पहनें बल्कि आउटफिट के अनुसार एक वक्त पर एक ही एक्सेसरी कैरी करें। यद् रखें कि आप जितनी कम एक्सेसरीज पहनेंगी उतनी ही बेहतर दिखेंगी। ऑफिस के लिए आप सिल्वर या गोल्डन घड़ी भी ले सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS