ब्रेड बटर नहीं... Malai Sandwich के साथ करें दिन की शुरुआत, मिनटों में होगा तैयार

Easy Veg Malai Sandwich Recipe: सुबह-सुबह भागते दौड़ते हुए लोगों को नाश्ते में ब्रेड बटर से ज्यादा कुछ अलग खाने या बनाने का वक्त नहीं मिलता है। हालांकि, रोजाना ब्रेड बटर खाने का मन भी नहीं करता है। अगर आप भी अपने रोज के बोरिंग नाश्ते से ऊब गए हैं, तो ब्रेड से मलाई सेंडविच बना सकते हैं। यह एक वेजेटेरियन सैंडविच है, खाने में बहुत ही टेस्टी और बनाने में बहुत ही आसान होता है। बता दें कि यहां हम प्याज, टमाटर, खीरा डालकर बनने वाले सैंडविच की बात नहीं कर रहे हैं। मलाई सैंडविच इन्ही चीजों से बनता है, लेकिन यह कुछ हटके है। आप एक बार इसे खाकर देखें, आपको यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी। इसके अलावा आप इस सैंडविच (Sandwich) को बच्चों के लंच में भी रख सकते हैं। वहीं, अगर आप बच्चों के लिए समर स्पेशल घर कि बनी टेस्टी और हेल्दी कैंडी बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Also Read: Summer Special: कच्चे आम की कैंडी का उठाएं लुत्फ, बच्चों को भी आएगी बहुत पसंद
मलाई सैंडविच बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स
ब्रेड
प्याज
गाजर
मलाई
शिमला मिर्च
टमाटर
धनिया पत्ती
पत्तागोभी
नमक
काली मिर्च पाउडर
हरी मिर्च
मलाई सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी
मलाई सैंडविच बनाने के लिए आपको गाजर, धनिया पत्ती, पत्तागोभी, प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च को धोकर, बारीक काट लेना है। इसके अलावा आप चाहें, तो गाजर को कद्दूकस भी कर सकते हैं। इसके अलावा टमाटर को आप अपने हिसाब से बारीक या गोल स्लाइस में काट सकते हैं। अगर आप चाहें, तो इस सैंडविच में स्वीट कॉर्न भी डाल सकते हैं। इन सभी सब्जियों को बाउल में डाल लें, अब सब्जियों के इस मिक्स्चर में मलाई डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके साथ ही नमक और काली मिर्च पाउडर भी मिक्स कर दें।
इसके बाद आपको ब्रेड की एक स्लाइस लेनी है और तैयार किए मिक्स्चर को एक चम्मच से ब्रेड पर डालकर अच्छी तरह से फैलाएं। दूसरे स्लाइस को इसके ऊपर रखकर अच्छी तरह से दबा दें। अब आप चाहें, तो इस सैंडविच को बीच से हाफ कट कर सॉस के साथ कहा सकते हैं। इसके अलावा आप ब्रेड को हल्का पैन पर सेंक भी सकते हैं। आपका सैंडविच तैयार है।
Also Read: Rava Upma: ब्रेकफास्ट में बनाएं टेस्टी और हेल्दी रवा उपमा, यहां देखे आसान रेसिपी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS