जानिए Daughters Day का महत्व और इतिहास, अपनी बेटियों पर कीजिए प्यार की बरसात... पढ़ें Wishes और Quotes

World Daughter's Day 2022: हर साल सितंबर के चौथे रविवार को वर्ल्ड बेटी दिवस मनाया जाता है। इस साल यह दिन 25 सितंबर को है, अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस घर की उन लाडली बेटियों के लिए मनाया जाता है जो परिवार में प्यार और खुशी का सोर्स हैं। एक परिवार में बेटी की मौजूदगी बहुत अहम होती है क्योंकि वह पूरे परिवार को जोड़कर रखने का एक सूत्र होती है। बेटे और बेटियों के बीच की खाई को खत्म करने और उन्हें खास महसूस कराने के लिए एक दिन दुनियाभर की सभी बेटियों को समर्पित किया गया है। वैसे तो अपनी बेटियों को प्यार दिखाने के लिए कोई एक दिन काफी नहीं होता है, इसके बावजूद विश्व बेटी दिवस पर माता-पिता अपनी बेटियों की प्रशंसा करनी चाहिए और अतिरिक्त प्यार और स्नेह दिखाना चाहिए। आज की इस खबर में हम आपको विश्व बेटी दिवस 2022 के इतिहास और महत्व के बारें में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं कैसे हुई इस दिन की शुरुआत?
World Daughter's Day 2022: इतिहास (History)
बेटी दिवस का कोई सटीक इतिहास नहीं है, लोग नहीं जानते कि इस दिन का जश्न कैसे शुरू हुआ और यह अचानक शुरू हो गया। पहले लड़कियों को परिवारों के लिए एक दायित्व माना जाता था। अधिकांश परिवारों ने लड़कों को रखना पसंद किया। लोगों के मन की इस स्थिति को दूर करने और समानता को बढ़ावा देने के लिए बेटी दिवस अस्तित्व में आया। एक बेटी को अच्छे नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जानी चाहिए क्योंकि उसके पालन-पोषण की शैली का समाज के विकास पर बहुत प्रभाव पड़ता है।
World Daughter's Day 2022: महत्व (Significance)
बेटी दिवस समाज में बेटियों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपनी बेटियों का सम्मान करें और उनकी कद्र करें न कि उन्हें बोझ समझें। वर्तमान में बेटियां भी वही भूमिका निभा रही हैं जो एक बेटा निभाता है। एक बेटी अपने माता-पिता के साथ-साथ परिवार का भी ख्याल रखती है और उनके जीवन के प्यार और आनंद को दोगुना कर देती है। माता-पिता के लिए बेटियां बच्चे से ज्यादा उनकी दोस्त होती हैं। जब माता-पिता को भावनात्मक समर्थन की आवश्यकता होती है, खासकर जब उनकी उम्र हो जाती है तो वे ज्यादातर अपनी बेटियों पर भरोसा करते हैं। वह हमेशा यह सुनिश्चित करती हैं कि उसके माता-पिता को एक बेहतर और खुशहाल जीवन जीने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हो।
इस सबके बावजूद देश के कुछ हिस्सों में दहेज, कन्या भ्रूण हत्या जैसे मुद्दे अभी भी मौजूद हैं। देश की सरकार के साथ-साथ कई संगठन लैंगिक अंतर को दूर करने और बेटियों को समान अवसर देने के लिए मिलकर काम करते हैं। बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों को खत्म करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। इंटरनेशनल डॉटर्स डे के मौके पर माता-पिता को कुछ खास करना चाहिए जैसे कि अपनी बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं या उनकी कोई इच्छा पूरी करने की कोशिश करें।
इन विशेज के साथ करें अपनी फूल सी बेटियों को बेटी दिवस (Daughters Day Wishes and Poems) की शुभकामनाएं:-
1) घर की जान होती हैं बेटियां,
पिता का गुमान होती हैं बेटियां
ईश्वर का आशीर्वाद होती हैं बेटियां
यूं समझ लो कि बेमिसाल होती हैं बेटियां
बेटो से ज्यादा वफादार होती हैं बेटियां
मां के कामों में मददगार होती हैं बेटियां
मां-बाप के दुःख को समझे, इतनी समझदार होती हैं बेटियां,
असीम प्यार पाने की हकदार होती हैं बेटियां।
बेटियों की आंखें कभी नम ना होने देना
जिंदगी में उनकी खुशियां कम ना होने देना
बेटियों को हमेशा हौसला देना, गम ना होने देना,
बेटा-बेटी में फर्क होता हैं, खुद को ये भ्रम ना होने देना।
Happy Daughters Day 2022
2) शाम हो गई अभी तो घूमने चलो न पापा
चलते चलते थक गई, कंधे पर बिठा लो न पापा।
अंधेरे से डर लगता है, सीने से लगा लो न पापा।
मम्मी तो सो गई, आप ही थपकी देकर सुलाओ न पापा।
स्कूल तो पूरी हो गई, अब कॉलेज जाने दो न पापा।
पाल पोस कर बड़ा किया, अब जुदा तो मत करो न पापा।
अब डोली में बिठा ही दिया तो, आंसू तो मत बहाओ न पापा।
आपकी मुस्कुराहट अच्छी है, एक बार मुस्कुराओ न पापा।
आप ने मेरी हर बात मानी, एक बात और मान जाओ न पापा।
इस धरती पर बोझ नहीं मैं, दुनियां को समझाओ न पापा।
Happy Daughters Day 2022
3) खिलती हुई कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे!
Happy Daughters Day 2022
4) बेटियां होती हैं जिंदगी में बहुत खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022
Happy Daughters Day 2022
5) बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरान है।
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी मां-बाप की जान है।
हैप्पी डॉटर्स डे
Happy Daughters Day 2022
6) बेटा अंश है, तो बेटी वंश है,
बेटा आन है, तो बेटी घर की शान है।
बेटी दिवस की बधाई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS