Parenting Tips: डिलीवरी से पहले Maternity Bag करें तैयार, बेबी के लिए याद से रखें ये जरूरी समान

मां (Mother) बनना हर महिला के लिए एक बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है, जब कोई महिला मां बनने (Pregnancy Tips) वाली होती है तब वह बहुत खुश होती है। लेकिन खुशी के साथ-साथ मां बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी होती है, बेबी के इस दुनिया में आने से पहले ही आपके ऊपर कई सारी जिम्मेदारियां होती हैं। इन्हीं में से एक जिम्मेदारी यह भी होती है कि आपको अपने मैटरनिटी बैग (Maternity Bag) को तैयार करने के बारे में बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए। इस बैग में मां और बच्चे दोनों के लिए सामान होता है, जो डिलवरी के बाद बहुत काम आता है। तो आइए आपको बताते हैं कि आपको मैटर्निटी बैग को कब तैयार करना है और उसमें बेबी के लिए क्या-क्या जरूरी चीजें रखनी चाहिए।
सबसे पहले जानिए कब पैक करना चाहिए मैटर्निटी बैग
अगर आप मैटर्निटी बैग पैक करना चाहती हैं तो आप अपनी प्रेगनेंसी (Pregnancy) के 36 हफ्ते पूरे होने पर बैग पैक कर सकती हैं। यह बहुत ही नाजुक समय होता है और ऐसे में किसी भी वक्त लेबर पेन (Labor Pain) शुरू हो सकता है, अगर आपका मैटर्निटी बैग तैयार है तो आप बिना किसी स्ट्रेस के अस्पताल जा सकती हैं। बता दें कि 37 हफ्तों को पूरा टाइम माना जाता है, इसका मतलब यह होता है कि बेबी कभी भी इस दुनिया में आ सकता है।
अब सबसे अहम सवाल है कि बैग में क्या रखें?
- अपने बैग में आप हर दिन के लिए कपड़े रखें और कुछ एक्स्ट्रा कपड़ें रखना बिल्कुल ना भूलें, इस बात का भी ध्यान रखें कि आप मौसम के मुताबिक कपड़े पैक करें। उदाहरण के लिए आप अपने बैग में रोमपर्स, स्लीप सूट, कॉटन झाब्ला, टी-शर्ट, शॉर्ट्स या पजामा आदि रख सकती हैं।
- कपड़ों के साथ ही कुछ इनर वियर रखें और अगर गर्मियों का मौसम है तो कपड़ों की एक लेयर काफी है। साथ ही बच्चे के बेड पर बिछाने के लिए दो मुलायम सूती चादरें, एक वाटरप्रूफ शीट प्रोटेक्टर या फिर रबर अंडर-शीट जरूर रखें।
- अगर मौसम सर्दियों का है तो बच्चे के लिए कम्बल रखना बिल्कुल न भूलें, लेकिन गर्मियों के लिए एक मुलायम चादर काफी होती है। बच्चों को शुरुआत में लंगोट पहनाई जाती है ऐसे में आप उन्हें भी रख सकते हैं, साथ ही नैपी पैड या डायपर को भी रखा जा सकता है। नैपी पैड या डायपर आदि को बदलने के लिए क्लीनिंग वेट वाइप्स जरूर रखें।
- बेबी के लिए मुलायम तौलिया, क्लीन्जर, शैम्पू, मालिश तेल, हेयरब्रश जैसी चीजें रख सकती हैं, हालांकि ये आप पर निर्भर करता है कि आप शुरूआत में इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं या नहीं। इन चीजों के इस्तेमाल को लेकर आप डॉक्टर्स की सलाह भी ले सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS