Nosebleed: गर्मियों में क्यों आता है नाक से खून, जानें वजह और बचाव

Nosebleed: गर्मियों में क्यों आता है नाक से खून, जानें वजह और बचाव
X
Nosebleed: गर्मियों के मौसम में नाक से खून आने के पीछे यह वजह होती है, जानिए इस बीमारी से बचाव कैसे करें।

Know Home Remedies For Nosebleed: गर्मियों के मौसम (Summer Season) ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हीट वेव्स के बढ़ते आतंक के बीच नाक से खून आने (Nosebleed) की समस्या बहुत आम हो जाती है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकों गर्मियों के मौसम में नाक से खून आने की शिकायत होती है। बता दें कि नाक से खून बहने की इस समस्या को नकसीर कहा जाता है। इस समस्या के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं, इन्हीं में से एक गर्म चीजों का सेवन करना हो सकता है। इसके अलावा ज्यादा गर्मी में रहने, ज्यादा तेज मिर्च मसालों का सेवन करने, नाक पर चोट लगने और जुकाम रहने से भी नाक से खून आने की समस्या हो सकती है। बता दें कि यह एक आम समस्या है, लेकिन बार-बार नाक से खून आना या नकसीर बहना, आपकी सेहत के लिहाज से ठीक नहीं होता है। यह समस्या नाक के अंदर मौजूद सतह की खून की वाहिनियां (Blood Vessels) फटने के कारण होती है।

नकसीर फूटने से पहले दिखता है ये आम लक्षण

अगर आपकी नाक से खून आने की ये समस्या लगातार बनी हुई है, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करके इसका इलाज करवाना चाहिए। इससे आप भविष्य में होने वाली समस्या से खुद को पहले से बचा सकें। बता दें कि नाक से खून निकलने से पहले ही शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जो नकसीर फूटने का साइन देते हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि आप शरीर से मिल रहे संकेतों को समझें और तुरंत इसका इलाज निकालें। इसका सबसे आम लक्षण यह होता है कि नकसीर फूटने से पहले इंसान का सिर भारी हो जाता है और आपको बहुत ज्यादा चक्कर आने लगते हैं। बता दें कि ये समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है, लेकिन नकसीर फूटना (Nosebleed) बच्चों में सबसे ज्यादा देखा जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खे बताएंगे, यह आपको नकसीर फूटने की समस्या से राहत दिलाने में मदद करेंगे।

नकसीर फूटने की समस्या के लिए घरेलू नुस्खे

- नकसीर फूटने के बाद अगर आप ठंडे पानी को सिर पर धार बनाकर डालेंगे, तो खून बहना बंद हो जाएगा।

- नकसीर की समस्या होने पर नाक से सांस ना लें, मुंह से सांस लेना आपकी सेहत के लिए अच्छा होगा।

- नकसीर की समस्या में प्याज को काटकर नाक के पास रखने और सूंघेने से खून आना बंद हो जाता है।

- नाक से खून आने पर अपने सिर को ऊपर की ओर कर देना चाहिए।

- बता दें कि सुहागे को पानी में घोलकर नथुनों पर लगाने से खून बंद हो जाता है।

- बेल के पत्तों का रस पानी में मिलाकर पीने से फायदा हो सकता है।

- सेब के मुरब्बे में इलायची डालकर खाने में खून बंद हो जाता है।

- नकसीर फूटने पर कपड़े में बर्फ लपेटकर नाक पर रखने से भी नकसीर की समस्या ठीक हो जाती है।

Also Read: Food Poisoning: गर्मियों का मौसम फूड पॉइजनिंग वाला, पढ़ें बचाव के तरीके

Tags

Next Story