Foreign Accent Syndrome: अपना एक्सेंट भूल रशियन भाषा में बात कर रही महिला, जानें किस रेयर बीमारी की शिकार

Foreign Accent Syndrome: अपना एक्सेंट भूल रशियन भाषा में बात कर रही महिला, जानें किस रेयर बीमारी की शिकार
X
Foreign Accent Syndrome: इस रेयर बीमारी के पूरी दुनिया में महज इतने मामले सामने आए हैं। जानिए फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम क्या है...

Know What Is Foreign Accent Syndrome: आपने अभी तक बहुत सी दिमागी बीमारियों और रेयर सिंड्रोम के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसी बीमारी के बारे में सुना है, जिसमें इंसान अपनी मूलभाषा को भूलकर किसी और भाषा में ही बात करने लगता है। अगर नहीं तो आज हम आपको इसी से संबंधित एक बीमारी बताएंगे, जो कि बहुत ही रेयर है। इस बीमारी का नाम फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम है, जिसके अंदर इंसान के उच्चारण में Experiential बदलाव होते हैं। इस सिंड्रोम में व्यक्ति के बोलने का तरीका बिल्कुल ही बदल जाता है, क्योंकि वह अपनी मूलभाषा के अलावा किसी अन्य भाषा में बात करने लगते हैं।

इस सिंड्रोम के कारण इंसान की भाषा और कम्यूनिकेट करने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है। बता दें कि यह सिंड्रोम बहुत ही असामान्य होता है और दुनियाभर में इस सिंड्रोम के बहुत ही कम मामले रिपोर्ट किए गए हैं। यह बीमारी अक्सर उन लोगों में देखी जाती है जिन्हें ब्रेन इंजरी, स्ट्रोक या अन्य दिमागी परेशानी हुई हो। इस सिंड्रोम का इलाज, इसके होने के कारण के हिसाब से बदल जाता है। वहीं कुछ मामलों में फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम खुद ही ठीक हो जाता है, जबकि कई मामलों में ब्रेन थेरेपी की जरूरत भी पड़ती है।

टेक्सास की महिला में हुई फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम की पुष्टि

टेक्सास की एक महिला में इस रेयर सिंड्रोम की पुष्टि की गई है। तीन अलग-अलग एक्सेंट में बात करने वाली महिला अचानक से अपना एक्सेंट भूल गई और रशियन लहजे में बात करने लगी, जिसके बारे में उसको कुछ भी पता नहीं था और ना ही वह महिला कभी रशियन एक्सेंट के संपर्क में रही थी।

टेक्सास की इस महिला का नाम एब्बी फेंडर है, जिन्होंने हाल ही में Herniated Disc को ठीक करने के लिए एक सर्जरी कराई थी। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला जब सर्जरी के बाद उठी तो जानकर दंग रह गई कि उसकी आवाज पैरालाइज्ड हो गई है और उसका टेक्सन एक्सेंट भी गायब हो गया। महिला ने बताया कि उसका रूस से कोई कनेक्शन ही नहीं है और ना ही कभी वो वहां रही है।

इस तरह चला फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम का पता

महिला की बात सुनकर डॉक्टर भी दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने की जांच करवाई, जिसमें सामने आया कि महिला फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम से जूझ रही है। 39 साल की एब्बी की ये स्थिति कितनी रेयर है, इस बात का पता ऐसे चलता है कि दुनिया भर में इस बीमारी के सिर्फ 100 मामले देखने को मिलते हैं। महिला ने कहा, 'मैं डरी हुई हूं कि मैं फिर कभी नॉर्मली बात कर पाऊंगी या नहीं। मेरी आवाज की पिच बहुत ज्यादा हाई हो गई है। अजनबियों से बात करती हूं तो, वो मेरा एक्सेंट सुनकर हंसने लगते हैं। हालांकि मैं कभी परेशान नहीं हुई क्योंकि ये शुरुआत में मजेदार लगता था, लेकिन अब ये मजेदार बिल्कुल नहीं है। कभी-कभी तो मेरा साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है, जैसे मैं अमेरिका की निवासी ही नहीं हूं।

2021 में इस तरह ठीक हुई महिला की आवाज

आपको बता दें कि Herniated Disc की सर्जरी से पहले एब्बी एक पेशेवर गायिका थी। उन्होंने 11 साल की उम्र से गाना-गाना शुरू किया था। एब्बी बताती है कि साल 2021 में उन्हें काफी मदद मिली। मसल मेमोरी और थेरेपी की मदद से उनकी सिंगिंग पिच वापस आ गई। उसने कहा, 'मैंने एक बेहतरीन स्पीच पैथोलॉजिस्ट को दिखाया, जी वजह से मुझे मेरी आवाज की पिच कम करने में बहुत मदद मिली। उन्होंने मेरी गर्दन की नसों को भी आराम पहुंचाया, जिसकी वजह से मैं फिर से अपनी नॉर्मल बोलने वाली आवाज में वापस आ गई।

Tags

Next Story