Skin Care: 40 की उम्र में खुद को दिखाएं खूबसूरत और जवां, देखें एक्ट्रेसेस का Beauty Secret

Know What is Hydra Facial Treatment: आपने अक्सर देखा होगा कि 40 की उम्र क्रॉस कर चुकी एक्ट्रेसेस भी 25 साल की लड़की जितनी ही खूबसूरत नजर आती हैं। इन अभिनेत्रियों को देखकर अक्सर मन में ये सवाल उठता है कि आखिर इतनी उम्र बीतने के बाद भी ये लोग इतने खूबसूरत और जवां कैसे नजर आते हैं। अगर आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रही हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। हम आपको इन अभिनेत्रियों का ब्यूटी सीक्रेट के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, खूबसूरत दिखने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक खास तरह के फेशियल का इस्तेमाल करती हैं, जिसे हाइड्रा फेशियल (Hydra Facial) कहा जाता है।
यहां जानिये क्या होता है हाइड्रा फेशियल
जैसा कि आप इस ट्रीटमेंट के नाम से ही समझ सकते हैं, हाइड्रा फेशियल स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। महिलाओं की स्किन प्रॉब्लम्स (Skin Problems) को ध्यान में रखते हुए, इसे बनाया गया है। इस फेशियल को करवाने से आपकी स्किन यंग दिखने लगती है। यही वजह है कि इन दिनों हाइड्रा फेशियल कितना ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रीटमेंट से चेहरे की गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। इस फेशियल में ब्यूटी डिवाइस की मदद से चेहरे के डेड सेल्स निकाल जाते हैं। इस ट्रीटमेंट को करते समय स्किन के अंदर एंटीऑक्सीडेंट सिरम डाला जाता है, जिससे चेहरा हाइड्रेट रहता है।
बता दें कि हाइड्रा फेशियल की मदद से स्किन को अंदर तक क्लीन किया जा सकता है। हाइड्रा फेशियल से मुंहासे, एजिंग साइंस और दाग धब्बे की समस्या दूर करने में मदद मिलती है। इस फेशियल को करने में 30 मिनट का समय लगता है, वैसे तो यह फेशियल ट्रीटमेंट (Facial Treatment) किसी भी उम्र में करवाया जा सकता है। लेकिन, एक्सपर्ट्स की मानें तो इसे 25 साल के बाद ही करवाना चाहिए।
जानिये कैसे किया जाता है ये फेशियल
- हाइड्रा फेशियल का पहला स्टेप चेहरे को क्लीन करना है। आप अपने चेहरे को साफ करके धूल, प्रदूषण, क्रीम-पाउडर आदि हर चीज को हटा दें।
- अब चेहरे को साफ करने के बाद पील का इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपका चेहरा डीप क्लीन हो जाता है। बता दें कि ग्लाइकोलिक और सैलिसिलिक एसिड पील को फेस पर लगाने से मुंहासे और निशान चले जाते हैं।
- वहीं, तीसरे स्टेप में मशीन की मदद से वेक्यूम एक्सट्रैक्शन (Vacuum Extraction) के जरिए चेहरे को साफ करने के बाद फेशियल किया जाता है।
- इसके बाद आखिरी स्टेप में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य एसिड्स को स्किन के अंदर पहुंचाया जाता है, जिससे स्किन मॉइश्चराइज हो जाए। इससे स्किन में लचीलापन और हाइड्रेशन आ जाती है।
हाइड्रा फेशियल करवाने से होंगे ये फायदे
- हाइड्रा फेशियल से आपको चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो मिलेगा। आप इस ट्रीटमेंट को करवाने के बाद कॉस्मेटिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- हाइड्रा फेशियल से स्किन हाइड्रेट रहती है और ग्लो करने लगती है।
- इस फेशियल से स्किन में मौजूद डेड सेल्स आसानी से निकल जाते हैं और एक्ने की समस्या नहीं होती है।
- इस फेशियल से एजिंग साइंस को भी काफी कम किया जा सकता है।
- इसे फेशियल को कराने से स्किन का कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है।
- इसके अलावा नए स्किन (Skin Care) सेल्स बनने लगते हैं।
Also Read: Color corrector: मेकअप करने के बाद भी रह जाते हैं डार्क सर्कल और दाग-धब्बे, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS