Korean Skin Care: अगर आप भी पाना चाहते हैं ग्लोइंग और बेदाग चेहरा, तो अपनाएं ये टिप्स

Korean Skin Care: अगर आप भी पाना चाहते हैं ग्लोइंग और बेदाग चेहरा, तो अपनाएं ये टिप्स
X
Night Skin Care Routine: ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए हमें अपने चेहरे को रात के समय खास तौर से पैम्पर करना चाहिए क्योंकि रात के समय हमारी बॉडी रिलैक्स मोड में रहती है।

Korean Skin Care Routine: बदलते लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट, बढ़ते प्रदूषण और मेकअप का सीधा असर हमारी स्किन पर भी पड़ता है। इसकी वजह से स्किन बेजान नजर आने लगती है और दाग-धब्बे चेहरे की सुंदरता को खराब कर देते हैं। ऐसे में आज के समय में हर कोई ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है। यहां आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जो आपकी मदद कर सकते हैं। आप अपनी बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर अपनी स्किन के लिए एक रूटीन बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप अपनी स्किन को कोरियन जैसी स्किन कैसे बना सकते हैं और इसके लिए नाइट में इस रूटीन को फॉलो कर सकते हैं

फेस को करें क्लीन

-स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए रात के समय सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें। इसके लिए आप क्लींजिंग ऑयल का इस्तेमाल करें। यह ऑयल आपके फेस पर मौजूद धूल-गंदगी साफ कर बेदाग बनाने का काम करता हैं।

-रिलैक्स मोड में होने के कारण हमारी स्किन चीजों को जल्दी अब्जॉर्ब करती है। इसलिए यह कहा जाता है कि रात के समय में मेकअप को चेहरे से हटाकर सोना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो फेस पर गंदगी जम जाती है, जो मुंहासे और ब्लैकहेड्स का कारण बनता है।

-इस ऑयल को सबसे पहले अपने फेस पर हल्का सा अप्लाई करें।

-उसके बाद चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें।

-मसाज करने के बाद गीले कॉटन वाइप या कपड़े से साफ करें।

फेस को करें डबल क्लींज

पहले क्लींज में जरूरी नहीं है कि पूरा मेकअप साफ हो गया हो। पहले क्लींज के बाद अपने फेस पर फोमिंग क्लींजर का यूज करें। इस क्लींजर को पानी की मदद से अपने चेहरे पर अप्लाई करें। डबल क्लींजिंग के बाद फेस को पोछकर चेहरे पर स्क्रब करें। पूरे वीक में केवल 2 बार ही फेस एक्सफोलिएट (स्किन को साफ करने का प्रोसेस) करें। स्क्रब करने से सेल्स रिजनरेशन (पुनर्जीवित) होता है। दिन और रात दोनों समय अपने चेहरे पर टोनर का यूज करें। टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है।

शीट मास्क के करें इस्तेमाल

क्लीन ग्लोइंग के लिए रात को सोने से पहले अपने फेस पर शीट मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। शीट मास्क हर प्रकार के स्कीन को शूट करता है इसलिए परेशान होने की कोई बात नहीं। शीट मास्क चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ ही एक्ने,कोलेजन के प्रोडक्शन को सही करता है।

स्किन ही नहीं बल्कि आंखों की करें देखभाल

स्किन केयर के आलावा आंखों को भी देखभाल की जरूरत होती है। ज्यादा देर रात काम करने या चिंता की वजह से हमारी आंखों के नीचे डार्क सर्कल और सूजन हो जाती है। इससे बचने के लिए हमें नाइट क्रीम का यूज करना चाहिए। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आंखों के नीचे मसाज करें।

Also Read: Hair Growth Tips: कद्दू के बीज से बनाएं ये हेयर पैक, जड़ों से मजबूत होंगे बाल

Tags

Next Story