Life Hack: लकड़ी के सामानों पर लगा है स्क्रैच, हटाने के लिए इस ड्राई फ्रूट का करें प्रयोग

How to remove wooden furniture scratch: हम सभी के घरों में लकड़ी के सामान की संख्या काफी ज्यादा रहती है। घर में कोई ऐसा कोना नहीं होता है, जहां पर लकड़ी का सामान न हो। ऐसे में लकड़ी के सामान की देखभाल भी जरूरी होती है। आपने अपने घर में भी देखा होगा कि लकड़ी के कई सामानों पर स्क्रैच होंगे। यह स्क्रैच जहां सामान की गुणवत्ता को खराब करते हैं, वहीं घर की सजावट भी अच्छी नहीं दिखती है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अखरोट से लकड़ी के सामान पर लगे स्क्रैच को हटा सकते हैं।
Also Read: Chronic Cough: बरसात में खांसी से नहीं हो रहा आराम, इन चीजों का सेवन करें बंद
ऐसे हटाएं लकड़ी के सामान से स्क्रैच (How to remove scratches from wooden items)
लकड़ी के सामान पर लगे स्क्रैच (scratch) को हटाने के लिए आपको सबसे पहले अखरोट (walnut) को लेना है और इसके बाद इसका एक छोटा टुकड़ा लेकर इसे स्क्रैच वाले जगह पर धीरे-धीरे रगड़ कर लगाएं। कुछ समय तक ऐसा करने पर लकड़ी के सामान पर लगे स्क्रैच का निशान धीरे-धीरे हटने लगता है। इसके बाद कुछ देर के लिए आप सामान ऐसा ही छोड़ दें और अखरोट के तेल का प्रयोग लकड़ी के सामान के स्क्रैच को सही करने में सहायता करेगा। इसके बाद आप एक उस जगह को सूखे और नरम कपड़े (dry and soft cloth) से पोंछ दें और लकड़ी के सामान पर लगा स्क्रैच का निशान एकदम से सही हो जाएगा। अगर इसके बाद भी आपको स्क्रैच दे रहे हैं, तो आप इस प्रोसेस को 2 से 3 बार करें और इससे स्क्रैच खत्म हो जाएगा।
छोटे स्क्रैच पर ही काम करेगा (Will work on small scratches only)
लकड़ी के सामान के स्क्रैच को अखरोट की सहायता से हटाते समय ध्यान रखें कि यह हैक सिर्फ छोटे स्क्रैच को ही हटा सकता है। अगर लकड़ी के सामान पर बहुत बड़ा और गहरा स्क्रैच लगा है, तो इसे अखरोट की मदद से नहीं हटा सकते हैं, आपको किसी कारपेंटर (carpenter) की मदद लेनी पड़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS