लोहड़ी पर इन ट्रेंडी ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ गिराएं बिजलियां, दिखेंगी सबसे अलग और खूबसूरत

Lohri Outfit Ideas: हमारे देश में आए दिन कोई न कोई त्योहार आते ही रहते हैं, कुछ दिनों में लोहड़ी (Lohri) का त्योहार आने वाला है। साथ ही इस समय वेडिंग सीजन भी चल रहा है। ऐसे में आपको अपने लिए परफेक्ट ऑउटफिट्स तो ढूंढने ही होंगे। अगर लोहड़ी की बात करें तो यह पंजाबियों का त्योहार है। इसलिए आमतौर पर महिलायें पंजाबी ट्रेडिशनल सूट ही पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप पंजाबी सूट से कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है। हम आपको कुछ ऐसे जबरदस्त ऑउटफिटस के आइडियाज बताएंगे, जिन्हें कैरी कर के आप बहुत ही स्टाइलिश और सुंदर दिखेंगी।
शरारा सूट
इस समय में शरारा सूट बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। शादी के फंक्शन्स से लेकर त्यौहारों तक आप इसे कभी भी पहन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप चाहे तो बालों को कर्ल्स करवा सकती हैं और फ्रंट में ब्रेड स्टाइलिंग कर सकती हैं।
प्लाजो ड्रेस
अगर लोहड़ी पर पहनने के लिए आपके पास पंजाबी सूट नहीं है। तो टेंशन ना लीजिये आप प्लाजो ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मैंचिग का दुपट्टा कैरी करें, हैवी झुमके और फ्रेंच चोटी के साथ आप बिजलियां गिराने के लिए तैयार हैं।
पंजाबी सूट
यह पंजाबी सूट देखने में काफी क्लासी लुक देता नजर आ रहा है, लोहड़ी के मोके पर ये सूट आपके लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बना देगा। इस तरह का ऑउटफिट लगभग हर तरह के बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट होता है।
क्रॉप टॉप के साथ शरारा
वहीं अगर आप कुछ मॉडर्न ऑउटफिट में ट्राई करना चाहती हैं तो क्रॉप टॉप के साथ शरारा पहन सकती हैं। ये काफी खूबसूरत होने के साथ ही आपको बिल्कुल ही अलग लुक देगा। इस तरह के लुक के साथ आप चोकर सेट को कैरी कर सकती हैं।
पटियाला सूट
बहुत से लोगों को पंजाबी और पटियाल सूट में अंतर नहीं पता चलता है। दरअसल पटियाला सूट की सलवार में अन्य सूट की तुलना में ज्यादा घेर होते हैं। इस सूट में आप बेमिसाल दिखेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS