लोहड़ी पर इन जबरदस्त हेयर स्टाइल के साथ अपने पंजाबी लुक में लगाएं चार चांद, बनाने में भी आसान

Hair Styles For Lohri 2023: लोहड़ी का त्योहार बस आने ही वाला है। इस त्योहार को पंजाब समेत उत्तर भारत में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। अब कोई त्योहार हो और महिलाएं अच्छे-अच्छे कपड़ों में तैयार होकर बिजलियां न गिराएं, ये तो मुमकिन ही नहीं है। ऐसे में आपने अब तक अपने लोहरी ऑउटफिट को तो चूज कर ही लिया होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपकी दूसरी बहुत बड़ी समस्या का हल लेकर आए हैं। वो समस्या है जबरदस्त हेयर स्टाइल की, दरअसल आप सिर्फ बेहतरीन ड्रेस पहनकर अपने जबरदस्त लुक को कंप्लीट नहीं कर सकती हैं। लहंगे, साड़ी या वेस्टर्न आउटफिट के लिए हेयरस्टाइल के बहुत ऑप्शन मिल जाते हैं, लेकिन जब बात पंजाबी सूट की आती है, तो हेयर स्टाइल समझ नहीं आता। इसलिए यहां आप अपने लुक के साथ बनाने के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल देख सकती हैं:-
लोहड़ी स्पेशल हेयर स्टाइल
रोप-ब्रेड पोनीटेल (Rope-Braided Ponytail)
पंजाबी सूट के साथ आप रोप ब्रेड पोनीटल ट्राई कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल आपके लुक को कुछ डिफरेंट टच दे सकता है। रोप ब्रेड पोनीटेल बनाने में केवल 5 मिनट का वक्त लगेगा और इसे बनाना भी आसान है। इसके लिए पहले एक उंची पोनीटेल बनाएं और बाद में बालों को ट्विस्ट करें।
बीच वेव्स हेयर स्टाइल (Beach Waves Hair Style)
अपने बालों में हाइलाइटिंग कराई हुई है, तो उनके लिए ये हेयर स्टाइल एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है। इसे बनाने के लिए आपको अपने बालों को नीचे से वेवी कर्ल करना है। इसके बाद क्लिप की मदद से ऊपर के बालों को फोल्ड कर क्रिस क्रॉस करना है। पीछे के बालों को खुले छोड़ दें।
मेसी टॉप नॉट (Messi Top Knot)
अपने लुक को पूरा करने के लिए आप मैसी टॉप नॉट भी बना सकती हैं। ये स्टाइल आपको केजुअल लुक देगा और लोहड़ी ऑउटफिट के साथ मैच करेगा। कई सेलिब्रिटीज इस स्टाइल को कैरी करते हैं।
लंबी चोटी (Long Ponytail)
अगर आप नॉर्मल हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप लंबी चोटी बनाएं और परांदे का इस्तेमाल करें। अगर आपके बाल छोटे हैं, तो आप एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल तभी अच्छा लगेगा, जब आपकी चोटी पीछे घुटने तक जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS