Long Distance Relationship Tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में क्या आपसे हो रही चीटिंग, लगाएं ऐसे पता

Long Distance Relationship Tips: दो लोगों के बीच लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप भी उनके प्यार को कम नहीं कर सकती। पढ़ाई, नौकरी या फिर किसी अन्य कारणों से कपल्स अलग हो जाते हैं, लेकिन प्यार सच्चा हो तो दूरियां मायने नहीं रखती हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स बिजी शेड्यूल के बावजूद एक-दूसरे के लिए बातचीत करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। दरअसल, जिनसे आप प्यार करते हैं, तो उनसे बातचीत किए बिना नींद नहीं आ सकती है। लेकिन, कपल्स में से एक भी पार्टनर की आदत में बदलाव आ जाए तो चिंतित होना लाजमी है। मन में सवाल आने लगता है कि कहीं वो जानबूझकर नजरअंदाज तो नहीं कर रहा है। वहीं ये भी ख्याल आता है कि कहीं वो अपना समय किसी और के साथ तो नहीं बीता रहा है। प्यार में शक होना स्वाभाविक बात है। यही सोचकर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन हम यहां कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप धोखेबाज पार्टनर की पहचान कर सकते हैं।
बात का कम होना (communication gap)
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में नियमित बातचीत होना जरूरी है, लेकिन ध्यान रखें कि आपका पार्टनर किस वक्त फ्री रहता है। मसलन, अगर वो जॉब में है तो जानकारी लेनी चाहिए कि ऑफिस टाइमिंग क्या है। ऑफिस के समय में बातचीत न ही करें क्योंकि अगर ऑफिस टाइमिंग में बार-बार फोन करके परेशान करेंगी तो वो आपकी कॉल्स ही उठाना बंद कर देगा। ऐसे में फ्री टाइम के हिसाब से ही कॉल करे। हां अगर फ्री टाइम में भी वो कॉल नहीं उठाता या फिर बहाने बनाता है कि वो सो गया था या फोन चार्जिंग पर था और पता नहीं चला, तो समझ जाइये कि वो आपको नजरअंदाज कर रहा है। फैसला लेने से पहले कई बार इस स्थिति का जायजा लें और नजरअंदाज करने का सिलसिला जारी रहे तो आपको इस रिश्ते के लिए और ज्यादा गंभीर हो जाना चाहिए।
कॉल्स, मैसेज का रिप्लाई न देना
अगर कोई पार्टनर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन तो बार-बार दिखाई दे, लेकिन आपकी कॉल्स और मैसेज का रिप्लाई देरी से करे तो समझ जाइये कि वाे आपको धोखा दे सकता है। चीटिंग करने वाले लोग अपना लास्ट सीन भी ऑफ कर देते हैं। ऐसे में आपको अपने पार्टनर के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि ऐसा पार्टनर आपको चीट कर सकता है।
चिड़चिड़ापन व हमेशा लड़ने के मूड में बात करना
जब दो लोग रिलेशनशिप में आते हैं, तो वह चाहते हैं कि एक दूसरे के साथ वक़्त गुज़ारे। दिनभर की बातें करें और आने वाले वक्त को लेकर अपनी प्लानिंग शेयर करते हैं। अगर कोई पार्टनर आपकी हर बात पर चिढ़ जाए या लड़ने के मूड में रहे तो यह भी संकेत होता है कि वो आपके साथ चिट कर रहा है।
Also Read: पसंदीदा पार्टनर के साथ शादी रचाना हो रहा है मुश्किल, तो अपनाएं ये टिप्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS