Marriage Tips: मैट्रिमोनियल साइट्स पर जारी है जीवनसाथी की तलाश तो ध्यान में रखें ये बातें, कहीं खाली न हो जाए बैंक अकाउंट

मोबाइल (Mobile) और इंटरनेट (Internet) के जमाने में इंसान का हर काम आसान हो गया है, सब्जियों से लेकर दवाइयों तक कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक सभी चीजें घर बैठे आपके पास पहुंच जाती हैं। ठीक वैसे ही अब हम घर में बैठकर अपने लिए जीवन साथी भी चुन सकते हैं, जी हां मैट्रिमोनियल साइटस (Matrimonial Sites) के कारण आजकल शादी करना भी आसान हो गया है। इन वेबसाइटों पर लोग अपनी प्रोफाइल बनाते हैं और अपनी सभी जरुरी जानकारियां डालते हैं ताकि कोई भी व्यक्ति उन्हें पढ़ सके और शादी के लिए उनकी प्रोफाइल को पसंद कर सके।
वहीं जितनी सहूलियत होती जा रही है उतनी ही धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही है, इन वेबसाइटों के जरिए लोगों के साथ कई फ्रॉड किए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते हैं वो बातें जिनका आपको ध्यान रखना है।
लोगों की प्रोफाइल को अच्छे से चेक करें
शादी के लिए जो भी प्रोफाइल आपके सामने आए, उसकी पूरी डिटेल अच्छी तरह से जांच लें। इसके बाद उस इंसान के सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक करें, साथ ही यह भी देखें कि वह उस प्रोफाइल पर कितने समय से एक्टिव हैं और उन्होंने अपनी फोटो कैसे रखी है। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रॉड करने वाले गैंग फर्जी सोशल प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाने और लूटने का काम करते हैं। इसलिए सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रोफाइल आदि पर सब कुछ अच्छे से चेक करें। उसके बाद ही बातचीत को आगे बढ़ाएं।
पैसों को लेकर हमेशा रहें सतर्क
वास्तविक जीवन में हो या इंटरनेट धोखाधड़ी (Internet Fraud) के ज्यादातर मामलों के पीछे पैसा ही कारण होता है। इसलिए मैट्रिमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल बनाते समय और किसी और को प्रपोजल भेजते समय आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई आर्थिक नुकसान ना हो। आपको ऐसे ईमेल और फोन नंबर से अपना प्रोफाइल बनाना है जो बैंक में रजिस्टर्ड ना हो। किसी लड़के या लड़की से फोन पर बात करने के बाद उसके कहने पर यूं ही अपनी ओर से पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) न करें। सोचे समझें और अच्छे से चेक करने के बाद ही अपना फैसल लें।
पेड और वेरिफाइड प्रोफाइल्स को करें सेलेक्ट
शादी एक बड़ा फैसला होता है, यह आपके और आपके परिवार की जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा होता है। इसलिए फर्जी मैट्रिमोनियल साइट्स के फ्री प्रोफाइल के झांसे में न आएं और पेड मेंबर्स और वेरिफाइड मेंबर्स से ही बात करें। जब आप मैट्रिमोनियल साईट पर किसी की प्रोफाइल देखते हैं तो उसपर यह साफ अक्षरों में लिखा होता है कि वह प्रोफाइल पेड मेंबर की है या नहीं। साथ ही जो प्रोफाइल वेरिफाइड होती हैं, उनपर एक टिक लगा हुआ होता है। कई साइट्स पर वेरिफाइड (Verified Profile) लिखा हुआ होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS