बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने बालों की ऐसे करती हैं केयर, घर में आसानी से बनाएं हेयर ऑयल और...

Madhuri Dixit Hair Care Tips : चमकते-लहराते बाल (Hair) हमारे लुक में चार चांद लगा देते हैं, लेकिन जिंदगी की भागदौड़ और बदलते खान-पान का असर हमारी हेल्थ पर तो पड़ता ही है, साथ हमारे बालों के लिए भी परेशानी का कारण बन गया है। अब बालों का टूटना और झड़ना आम बात हो गई है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने बालों की केयर कैसे करती हैं। आप भी माधुरी दीक्षित के टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, जो आपके लिए भी काफी फायदेमंद हो सकते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने बताया कि वह अपने बालों की काफी केयर करती है। उन्होंने कहा कि पहले तो हमें हेल्दी लाइफ स्टाइल और हेल्दी डाइट को फॉलो करना चाहिए, इससे बालों की केयर करने में काफी मदद करती है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि वह अपने बालों में जो तेल और पैक लगाती हैं उसे वह घर में ही बनाती हैं और जब भी उन्हें समय मिलता है एक्ट्रेस अपने बालों में मालिश करती हैं और हेयर पैक लगाती हैं।
हेयर ऑयल सामग्री
-आधा कप कोकोनट ऑयल
-करी लिफ्स 15-20
-एक टी स्पून मेथी के दानें
- एक छोटा प्यास
विधि
इन सभी को एक बर्तन में अच्छे से उबाल लें। जब यह अच्छी तरह उबल जाएं तो इसे ठंडा करके छान लें। छानने के बाद इसे किसी बोतल में दो दिन के लिए छोड़ दे। इसके बाद यह तेल बनकर तैयार हो जाएगा।
हेयर मास्क सामग्री
बनाना - 1
योगर्ट -आवश्यकता अनुसार
हनी -आवश्यकता अनुसार
विधि
इन सभी से हाथ से अच्छे से मिला लें और इसके बाद हल्के हाथों से अपने बालों पर अप्लाई करें। इसके 30-40 मिनट बाद आप बालों को धो सकते हैं।
अन्य टिप्स
1-बार-बार हेयर कट कराते रहें।
2-हिट (Heat) बालों को डैमेज कर देती हैं, तो जितना हो सके, हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कम करें।
3-टॉवल से गीले बालों को ज्यादा न रगड़े।
4-बालों को ज्यादा गर्म पानी में नहीं धोना चाहिए, हमेशा गुनगुने पानी या ठंडे पानी से बाल धोने चाहिए।
5-शैंपी स्कैल्प पर यूज कीजिए
6-बार-बार बालों को न छुए
7-बालों में जब भी ब्रश करें तो जैनटली करें
8-गीले बालों पर कंघी न करें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS