सर्द मौसम को बच्चे कैसे करें एंज्वॉय

कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों के स्कूल अभी तक खुले नहीं हैं। वह ऑनलाइन पढ़ाई घर से ही कर रहे हैं। कोरोना के डर के कारण पैरेंट्स, अपने बच्चों को दूसरे बच्चों और लोगों से घुलने-मिलने भी नहीं दे रहे हैं, ऐसा करना गलत भी नहीं है। लेकिन स्कूल न जा पाना, दोस्तों से न मिल पाना बच्चों को परेशान कर रहा है। अब तो ठंड भी बढ़ने लगी है तो ऐसे में पैरेंट्स बच्चों को पार्क भी नहीं ले जाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को घर पर कुछ ऐसी एक्टिविटी में इंवॉल्व करें, जिसमें उन्हें मजा भी आए और कुछ नया सीखने को भी मिले। इससे बच्चों का स्क्रीन टाइम (कंप्यूटर, फोन, टीवी पर समय बिताना) भी कम होगा। इसके लिए यहां दिए जा रहे कुछ आइडियाज को आप आजमा सकती हैं।
खेलें माइंड गेम
बच्चे इन दिनों घर पर हैं, अपने दोस्तों और खेलों को काफी मिस कर रहे हैं। ऐसे में आप उनके हाथ में फोन देने की बजाय उनके साथ मिलकर कुछ माइंड गेम्स खेलें। आप उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए उनके साथ इंग्लिश वर्ड लेटर गेम्स से लेकर शतरंज जैसे गेम्स खेल सकती हैं। इस तरह के गेम्स बच्चों को बेहद पसंद आते हैं। इनको खेलने से बच्चों की मेंटल एबिलिटी बढ़ती है, साथ ही उनका अच्छा समय भी कटता है।
डेवलप करें इमेजिनेशन
इस कोरोना टाइम में आप बच्चे के भीतर छिपी क्रिएटिव को डेवलप कर सकती हैं। बच्चों के पास पढ़ाई के बाद काफी समय बचता है, आप उनसे कहें कि वे खुद कोई कहानी लिखें। हो सकता है कि शुरुआत में बच्चों को यह थोड़ा मुश्किल लगे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें इसमें काफी मजा आएगा। एक दिन आप उन्हें कहानी लिखने के लिए दें, दूसरे दिन घर में उसकी ही स्टेज परफॉर्मेंस रखें। अगर बच्चे ने जानवरों पर कोई कहानी लिखी है तो आप पेपर से एनिमल कटआउट बनाकर उनकी मदद से परफॉर्म करने के लिए कहें। इससे ना सिर्फ बच्चे की इमेजिनेशन स्किल डेवलप होगी, बल्कि वह एक बेहतर परफॉर्मर भी बनेगा। अगर उसे किसी के सामने अपनी बात कहने में झिझक होती है तो उस आदत में भी सुधार होगा। आप इस बात को भी याद रखें कि बच्चे को कहानी लिखने या परफॉर्म करने के बाद रिवॉर्ड देना न भूलें। इससे उन्हें और अच्छा काम करने का मोटिवेशन मिलेगा।
मिलकर सजाएं घर
जब मौसम बदलता है तो आप अपने घर की डेकोरेशन, इंटीरियर में भी बदलाव करती हैं। इस बार बच्चे आपके साथ घर पर हैं तो ऐसे में आप उनकी मदद लें। आप उन्हें घर की दीवारें सजाने के लिए कुछ वॉल आर्ट बनाने के लिए कहें। वॉल आर्ट ऐसा हो, जिससे सर्दियों का अहसास हो। इसमें आप बच्चों की मदद कर सकती हैं। लेकिन कोशिश करें कि वे खुद कोई डेकोरेटिव आइटम तैयार करें। इससे उन्हें खुशी होगी और उनका समय भी बेहद क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल होगा।
इस तरह बच्चे सर्द मौसम को खूब एंज्वॉय करेंगे, साथ ही क्रिएटिव भी बनेंगे, उनकी नॉलेज भी बढ़ेगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS