इस आसान रेसिपी से बनाएं Egg Free Omelette Sandwich, एक बार जरूर करें ट्राई

इस आसान रेसिपी से बनाएं Egg Free Omelette Sandwich, एक बार जरूर करें ट्राई
X
Egg Free Omelette Sandwich: यहां देखिये बिना अंडे के किस तरह वेज बेसन ऑमलेट सैंडविच बना सकते हैं।

Veg Omelette Sandwich Recipe: ऑमलेट का नाम सुनकर हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम अंडों का ही आता है। इसकी वजह यह है कि ऑमलेट अंडे से ही बनाया जाता है। लेकिन, हर इंसान का टेस्ट अलग होता है। ऐसे में कई लोग वेजिटेरियन होते हैं। इस वजह से यह लोग अंडा भी नहीं खाते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे बिना अंडे का ऑमलेट बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी। यह बिल्कुल एग फ्री वेजिटेरियन ऑमलेट होगा, इसलिए आप इसे बिना किसी झिझक के खा सकते हैं। नाश्ते में आमतौर पर लोग पोहा, उपमा, ब्रेड रोल, सैंडविच जैसी चीजें ही ट्राई करते हैं, जिसे खाते-खाते मन ऊब जाता है। ऐसे में एक बार आपको वेज बेसन ऑमलेट सैंडविच जरूर बनाने चाहिए। आइये इसकी आसान रेसिपी देखते हैं।

वेज बेसन ऑमलेट सैंडविच बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स

वेज बेसन ऑमलेट सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड स्लाइस, 1 कप बेसन, प्याज बारीक कटा हुआ, टमाटर बारीक कटा हुआ, कटी हुई धनिया पत्ती, हरी मिर्च कटी हुई, अजवाइन, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, मीठा सोडा, मक्खन, पानी और नमक।

वेज ऑमलेट सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी

वेज बेसन ऑमलेट सैंडविच बनाने के लिए आपको एक बाउल में बेसन लेकर इसमें अजवाइन, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, मीठा सोडा मिक्स कर लेना है। इसके बाद पानी डालकर इसका बैटर तैयार करें। अब इस बैटर में प्याज, टमाटर, धनिया पत्ती और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। फिर एक पैन में थोड़ा सा मक्खन डालकर गर्म करें और बैटर में ब्रेड स्लाइस को डिप करके पैन में दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें। आपके वेज बेसन ऑमलेट सैंडविच बिल्कुल हैं। यह बहुत ही आसान और क्विक रेसिपी जिसे एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किया है।

Also Read: घर पर ट्राई करें Bread Vada बनाने की आसान रेसिपी, झटपट बनकर हो जाएगा तैयार

Tags

Next Story