Homemade Face Mist: सर्दियों में स्कीन को रखना चाहते हैं एक्स्ट्रा हाइड्रेट, तो घर पर बनाएं फेस मिस्ट

Homemade Face Mist: लाइफस्टाइल बदलने के कारण लोगों के खान-पान, रहन-सहन में काफी फर्क आया है। ऑफिस और वर्क प्रेशर के कारण अधिकतर लोग अपना ख्याल रखने में असक्षम होते हैं, जिस वजह से लोगों को शारीरिक समस्या के साथ-साथ स्किन समस्या का भी सामना करना पड़ता है। ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव करने की जरूरत है, क्योंकि इस मौसम में ड्राइनेस की समस्या हद से ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे स्थिति में स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि नमी स्किन को ड्राइनेस और रिंकल्स से बचाती है। अगर आप भी स्किन को तरोताजा रखना चाहते हैं, तो घर पर ही बनाएं फेस मिस्ट...
ग्रीन टी फेस मिस्ट
ग्रीन टी ऑयल स्किन को कील-मुंहासों से फ्री रखने में मदद करता है। इसके साथ ये बंद पोर्स को खोलने में मदद करता है।
ग्रीन टी फेस मिस्ट बनाने का तरीका
इस पैक को बनाने के लिए 1/2 कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर मिक्स होने दें। मिक्स होने के बाद इसमें गुलाब जल जालकर मिलाएं। सभी मिश्रण को मिलाने के बाद इसे एक बोतल में भरकर रेफ्रिजरेटर में रखकर वन वीक तक यूज कर सकते हैं।
कैसे करें यूज
सुबह उठने के बाद चेहरा साफ कर इसे फेस पर स्प्रे करें। इसके अलावा आप इसे सोने से पहले भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुकुंबर फेस मिस्ट
खीरा खाना ही नहीं, बल्कि लगाना भी फायदेमंद है। खीरे में पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
कैसे बनाएं कुकुंबर फेस मिस्ट
इसके लिए सबसे पहले एक खीरे को कद्दूकस कर लें। कद्दूकस करने के बाद खीरे के रस को अच्छी तरह से निकाल लें। अब इस रस में एसेंशियल ऑयल की 6 से 8 बूंदे मिलाने के बाद इसमें एक चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलाएं। इस फेस मिस्ट को आप रोजाना सुबह और रात के समय चेहरे को पर स्प्रे कर सकते हैं।
फेस मिस्ट के फायदे
फेस मिस्ट स्किन को मॉइश्चर रखने में मदद करता है। जिसके कारण चेहरा लंबे समय तक फ्रेश बना रहता है।
फेस मिस्ट मूड रिफ्रेशिंग का काम भी करता है, क्योंकि चेहरे पर पड़ने वाली ठंडी बूंदे सिर्फ स्किन को ही नहीं, बल्कि मूड को भी रिफ्रेश करती हैं।
फेस मिस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे के रूप में भी काम करता है ।
Also Read: Dark Underarms: अंडरआर्म्स के कालेपन से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS