Jaggery Face Pack: स्किन प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए चेहरे पर लगाएं गुड़ से बना फेस पैक

Jaggery Face Pack: गुड़ का इस्तेमाल अधिकतर लोग खाने के बाद खाना पसंद करते हैं। गुण हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ हमारे सेहत का भी ख्याल रखता है। स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग घरेलू नुस्खे की जगह बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि गुड़ का इस्तेमाल आप न सिर्फ खाने के लिए कर सकते हैं, बल्कि स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाने में भी कर सकते हैं। गुड़ में मौजूद विटामिन-सी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। जानिए गुड़ से फेस पैक कैसे बनाएं।
गुड़ और गुलाब जल का फेस पैक
गुड़ में मौजूद ग्लाइकोलिक एसिड चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस को दूर करने में मदद करता है। इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच गुड़ पाउडर और गुलाब जल डालकर मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद पेस्ट को गीले कपड़े से साफ करें। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।
शहद और गुड़
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में शहद और गुड़ डालकर मिक्स करते हुए पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है।
गुड़ और नींबू का फेस पैक
गुड़ का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच गुड़ का पाउडर लें। अब इसमें नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिलाते हुए पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई कर सूखने तक छोड़ दें। सूखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें। इस पैक का इस्तेमाल कर आप झाइयों से निजात पा सकते हैं।
गुड़ और टमाटर
अगर आपके चेहरे पर मुहांसे की समस्या बनी रहती हैं तो आप गुड़ टमाटर का फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ पाउडर को एक बाउल में निकालें। अब इसमें टमाटर का जूस डालकर दोनों को आपस में मिक्स करें। तैयार होने के बाद पेस्ट को अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए अप्लाई करें। सूखने के बाद पेस्ट को पानी से साफ कर लें।
Also Read: Home Remedies: Pimples की वजह से खराब हो गई स्किन, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS