Chocolate Cake: मुंह में पानी लाने वाला टेस्टी एगलेस केक 6 मिनट में बनाएं, पढ़ें Quick Recipe

Special 6 Minutes Tasty Chocolate Cake Recipe: क्या आप चोकोहोलिक हैं? अगर हां, तो आज की यह खबर आपका दिन बना देगी। हम आपकी चॉकलेट क्रेविंग (Chocolate Craving) के लिए लेकर आए हैं, मुंह में पानी लाने वाली चॉकलेट केक की (Chocolate Cake Recipe) टेस्टी और जबरदस्त रेसिपी। यहां सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्वादिष्ट केक को तैयार करने में आपको केवल 6 मिनट का समय लगेगा। बेकर शिवेश भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाला, जहां उन्होंने इस चॉकलेट केक की क्विक रेसिपी साझा की है।
बेकर भाटियाा ने लिखा कि इस केक को बनाने के लिए कन्वेक्शन मोड का इस्तेमाल करना, एक विशेष टेम्परेचर सेट करना या माइक्रोवेव (Eggless Chocolate Cake Recipe) को पहले से गरम करने को कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने इसे माइक्रोवेव (Microwave Chocolate Cake Recipe) में हीटिंग मोड पर बनाया है, जिसका इस्तेमाल आप अपने खाने को फिर से गर्म करने के लिए करते हैं। तो चलिए बताते हैं इस टेम्पटिंग केक (Easy and Quick Chocolate Cake Recipe) की जबरदस्त रेसिपी:-
- केक बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for making cake)
1/3 कप कोको पाउडर
1/3 कप गर्म पानी
1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
3/4 कप कैस्टर शुगर
1/3 कप वेजिटेबल तेल
1/2 कप दही
3/4 कप मैदा
1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
- स्वादिष्ट केक बनाने के रेसिपी स्टेप्स (Recipe Steps to Make Delicious Cake)
- एक कटोरी में गर्म पानी लें।
- इसमें कॉफी पाउडर और कोको पाउडर मिलाएं।
- इसे तब तक फेंटें जब तक यह एक चिकना पेस्ट न बन जाए।
- फिर इसे वेजिटेबल तेल, चीनी और दही के साथ मिलाएं।
- इसे एक बार फिर से अच्छी तरह फेंट लें।
- इसके बाद सूखी सामग्री ऐड करें। मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को छान लें। इसे बैटर के साथ मिलाएं और अच्छी तरह फेंट लें।
- केक को लगभग छह मिनट के लिए माइक्रोवेव करें।
- केक के पक जाने के बाद उसके ऊपर चॉकलेट लगा दें और इच्छानुसार सजाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS