Virgin महिला ने मरने से पहले दोस्त से शेयर की अपनी Last Wish, इच्छा सुन रह गया हैरान

Virgin महिला ने मरने से पहले दोस्त से शेयर की अपनी Last Wish, इच्छा सुन रह गया हैरान
X
व्यक्ति ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया की किस तरह उसने अपनी दोस्त की आखिरी ख्वाइश (Last Wish) को पूरा किया।

हम इंसानों की यह प्रवृत्ति रही है कि हमें कोई भी चीज क्यों ना मिल जाए, हमें और अधिक की लालसा (Ambition) लगी ही रहती है। इच्छाएं (Wishes) आखिरी सांस तक किसी भी व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ती हैं, लेकिन आपकी इच्छाओं से किसी और का कोई लेनादेना नहीं होता है। किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या बनना चाहते हो या क्या पाना चाहते हो, लेकिन हां अगर आप किसी को अपनी आखिरी इच्छा बताते हो तो इस बात के मायने कुछ और हैं। हर कोई आपकी आखिरी इच्छा (Last Wish) पूरी करने की कोशिश जरूर करता है, फिर परिस्थिति चाहे कुछ भी हो। कुछ इस तरह की ही हमारी यह कहानी भी है, दरअसल एक शख्स की बहुत अच्छी दोस्त कैंसर (Cancer) से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही थी।

शख्स ने शेयर की अपनी दोस्त की अंतिम इच्छा की कहानी

इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि किस तरह उसने अपनी दोस्त की आखिरी ख्वाइश को पूरा किया। वह शख्स अपनी दोस्त की अंतिम इच्छा को सुनकर असमंजस की स्थिति में था, उसे समझ नहीं आ रहा था, वो आगे क्या करे? दरअसल इस व्यक्ति की दोस्त वर्जिन (Virgin) थी और उसकी अंतिम इच्छा थी कि वो किसी ऐसे व्यक्ति के साथ फिजिकल रिलेशन (Physical Relation) बनाए जिस पर वह भरोसा (Trust) करती हो। शख्स ने अपनी दोस्त को याद करते हुए बताया कि वह उसके बहुत दूर चले जाने के बाद भी उसके बारे में सोचने से खुद को नहीं रोक पाता है।

6 साल से थे दोनों एक-दूसरे के क्लोज फ्रेंड

शख्स ने बताया की वह महिला 6 साल से उसकी दोस्त थी, महिला को पहले भी कैंसर हुआ था, लेकिन उसका इलाज होने के बाद वह काफी हद तक ठीक हो गई थी। लेकिन उसका कैंसर कुछ वक्त बाद ही फिर लौट आया और अबकी बार लड़की ने इलाज करवाने से यह कहते हुए मना कर दिया कि वह बार-बार कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के दर्द को नहीं झेल सकती है। उसने कहा कि वो अपनी बाकी बची हुई जिंदगी खुलकर बिताना चाहती है, उसके काफी कम दोस्त थे और वह अपना ज्यादातर समय मेरे साथ ही बिताती थी। शख्स ने बताया की एक रात जब वह दोनों शराब पी रहे थे तब लड़की ने उसे बताया कि वो वर्जिन है और यह उसकी अंतिम इच्छा है कि वो किसी ऐसे व्यक्ति के साथ फिजिकल रिलेशन (Physical Relation) बनाना चाहती है जो भरोसे के लायक हो।

आखिरी विश पूरी होने पर बहुत खुश हुई मेरी दोस्त

जिस पर वो सबसे ज्यादा भरोसा करती थी वो इंसान मैं था, मेरी दोस्त ने मुझे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया। वह इस बात के लिए भी तैयार थी, अगर मैं मना करता हूं तो वह कभी-भी इस मामले पर बात नहीं करेगी। मैं उसकी आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए तैयार हो गया, हमने उस पल को और भी खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए कुछ स्पेशल किया। पूरे रूम में मोमबत्तियां जलाई और कमरे को पूरी तरह से सजा दिया। शख्स ने बताया कि वह उसके लिए काफी इंटेंस (Intense) अनुभव था। लेकिन इसके गलत मायने नहीं निकाले जा सकते। अपनी अंतिम इच्छा पूरी होने के बाद मेरी दोस्त बहुत खुश थी और मैं भी बहुत खुश हूं कि मैं उसकी लास्ट विश पूरी कर सका। मैं उसे अभी भी बहुत ज्यादा याद करता हूं।

Tags

Next Story