Navratri Tips: व्रत रख कर ऑफिस जाने वाले लोग रात में ही करके रखें ये काम, सुबह नहीं होगी टेंशन

Navratri Tips: व्रत रख कर ऑफिस जाने वाले लोग रात में ही करके रखें ये काम, सुबह नहीं होगी टेंशन
X
Navratri Tips: नवरात्रि के दौरान व्रत, पूजा और ऑफिस भी जाना, यह सब कुछ सुबह-सुबह मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ टिप्स को फॉलो करके आप इन सब काम में बैलेंस बना सकते हैं।

Navratri Tips: 2023 के शारदीय नवरात्र शुरू हो चुके हैं। ऐसे में सुबह-सुबह उठकर पूजा करना और ऑफिस जाना, दोनों कामों को एक साथ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति में दोनों कामो में बैलेंस बनाना जरूर है। ऐसे में बेहतर तरीका यह है कि आप रात में ही अगले दिन की पूजा की तैयारी करके रख लें जैसे कि फल, फूल, प्रसाद आदि। ऐसा करने से सुबह-सुबह आपको जल्दबाजी में पूजा की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। आप शांति से पूजा करके ऑफिस जा पाएंगे। आइए जानते हैं नवरात्रि के दौरान पूजा और ऑफिस को बैलेंस करने के लिए कुछ टिप्स

पूजा स्थल की तैयारी पहले से करके रखें

नवरात्रि में बहुत से लोग अपने घरों में मां दुर्गा की पूजा करते हैं। पूजा स्थल को साफ-सुथरा और सुंदर बनाना बेहद जरूरी है। सुबह-सुबह जल्दबाजी में लोग पूजा स्थल की व्यवस्था या तैयारी नहीं कर पाते। जिस वजह से वे उलझन ने पड़ जाते हैं, लेकिन ऐसे में आप पूजा स्थल की तैयारियां एक रात पहले से करके रख सकते हैं। जिससे आपको सुबह उठकर बस पूजा करनी पड़ेगी। एक दिन पहले ही पूजा स्थल की अच्छे से साफ-सफाई कर लेनी चाहिए।

पूजा की सामग्री पहले ही इक्कठा कर लें

पूजा के लिए सारी सामग्री होना बेहद आवश्यक होता है, ताकि पूजा विधि-विधान के साथ की जा सके। आमतौर पर लोग सुबह उठते ही जल्दबाजी में पूजा की सामग्री इकट्ठा करने लग जाते हैं, जिस वजह से पूजा में ध्यान नहीं लग पाता है। इसलिए पूजा की सामग्री भी एक दिन पहले रात में ही तैयार करके रख लें। उपयोग होने वाली सारी वस्तुओं को इक्कठा कर लें जैसे - कुमकुम, फूल, फल, घी, अक्षता, धूप बत्तियां आदि। ऐसा करने से आप सुबह उठते ही सहज और शांतिपूर्ण तरीके से पूजा शुरू कर सकते हैं और ऑफिस भी समय पर जा पाएंगे।

व्रत में खाने की तैयारी पहले से करके रखें

व्रत के दौरान लोगों को सुबह ऑफिस जाने में देर हो जाती है, क्योंकि पूजा और खाने की तैयारी में समय लग जाता है। ऐसे में आप यह तरीका अपना सकते हैं, रात को ही अगले दिन के खाने की तैयारी कर सकते हैं। व्रत के खाने की सूची बना कर तैयार कर लें। जैसे फल धोकर रख लें, फलाहारी मिठाई बनाकर रख लें, ड्राई फ्रूट्स भून कर रखें, नारियल रख लें, व्रत के खाने में सुबह जो बनाना हो उसकी आधी तैयारी कर के रख लें। ऐसा करने से सुबह ऑफिस जाने में देर नहीं होगी।

Also Read : नवरात्रि से पहले जानें व्रत रखना सेहत के लिए कितना फायदेमंद

Tags

Next Story