अगर आपको भी हुआ था कोरोना तो हो जाएं सावधान, जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya

अगर आपको भी हुआ था कोरोना तो हो जाएं सावधान, जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya
X
Mansukh Mandaviya on Heart Attack: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देशभर में लगातार बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस होने के 1 से 2 तक इन कामों से दूर रहना चाहिए। आइये जानते हैं...

Mansukh Mandaviya on Heart Attack: कोरोना के बाद हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हार्ट अटैक के कारणों (Causes of Heart Attack) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि जिन लोगों को कोरोना हुआ था, उन्हें अपने दिल का खास ख्याल रखना चाहिए और हार्ट अटैक से बचने के लिए 1 से 2 साल तक भागदौड़ यानी ज्यादा मेहनत करने से बचना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताए फैक्ट्स

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बात के पीछे कई फैक्ट्स भी बताए हैं। उन्होंने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, जिन लोगों को सीरियस कोरोना हुआ था, उन लोगों को सेहत को लेकर सर्तक और मेहनती कामों से बचना चाहिए। लेकिन, अभी तक इस रिसर्च को जनता के सामने पब्लिश नहीं किया गया है।

मेहनती कामों से बनाए दूरी

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) रिपोर्ट के मुताबिक, कोराना वायरस के बाद दिल के मरीजों में लगभग 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इन मरीजों में सबसे ज्यादा युवा है, जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बीच की बताई जा रही है। सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि कोरोना वायरस के रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन है, जो कि लोगों पर गंभीर रूप से अपना प्रभाव डालता है। साथ ही, शरीर के अंगों को पूरी तरह से कमजोर कर देता है। कोरोना की वजह से हार्ट की मांसपेशियां भी कमजोर हो जाती हैं और मायोकार्डिटिस का खतरा भी बढ़ने लगता है। यही वजह है कि एरिथीमिया और एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम जैसी दिल से जुड़ी बीमारी बड़ी है। इससे हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ने लगा है।

ये भी पढ़ें:- Pregnancy Tips: मां के साथ बच्चा भी रहेगा स्वस्थ, प्रेगनेंसी में मखाने खाने से मिलेंगे अनेक फायदे

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Tags

Next Story