Meftal Side Effects: सिर दर्द में ले रहे मेफ्टाल पेनकिलर, तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Meftal Side Effects: हम में से ज्यादातर लोग बदन दर्द, शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द, या सिर दर्द में डॉक्टर से बिना सलाह लिए ही पेनकिलर ले लेते हैं। मगर इन पेनकिलर का सेवन करना शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है। खबरों की मानें तो भारतीय फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने मेफ्टाल पेनकिलर को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मेफ्टाल का ज्यादा सेवन करने से ड्रेस सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी हो सकती है। इससे शरीर के कई सारे अंग प्रभावित होते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय फार्माकोपिया आयोग (IPC) के हेल्थ एक्सपर्ट्स की ओर से मरीजों और उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि मेफ्टाल दवा का सेवन करने से शरीर में कोई भी बदलाव दिखें, तो उसे नजरअंदाज न करें। इसको लेकर डॉक्टरों का कहना है कि इसका नुकसान भले ही कम होता है। लेकिन, बहुत ही सीमित मात्रा में इसकी दवा मरीज को दी जाती है। इस दवा पर मरीज की व्यक्तिगत प्रतिक्रिया निर्भर करती है। अगर मरीज जरूरत से ज्यादा इस दवा का सेवन करते हैं, तो परेशानी पड़ सकती है।
क्या है ड्रेस सिंड्रोम
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ड्रेस सिंड्रोम का मतलब है कि ड्रग रैश विद इओसिनोफिलिया एंड सिस्टमिक सिम्पटम्स से है। ये एक तरीके का एलर्जी रिएक्शन है, जिससे लगभग 10 फीसदी लोग प्रभावित होते है। दवाई की वजह से होने वाली ये एलर्जी शरीर के लिए काफी खतरनाक हो सकती है। इस दवा को लेने के 2 से 8 हफ्ते बाद एलर्जी के लक्षण नजर आते हैं। इसमें स्किन पर लाल चकत्ते, बुखार, खून संबंधी परेशानी, लिम्फैडेनोपैथी और कई बार शरीर के अंदरूनी अंग भी प्रभावित होते हैं।
ड्रेस सिंड्रोम के लक्षण
- बुखार
- स्किन पर रैशेज होना
- बुखार आना
- चेहरे पर सूजन होना
- किडनी, लिवर या फिर शरीर के दूसरें अंगों में सूजन या खराब होना
- इओसिनोफिलिया
- लिम्फ नॉड में सूजन आना
मेफ्टाल का भारत में उपयोग
खबरों की मानें तो भारत में बड़े पैमाने पर मेफ्टाल और अन्य पेन किलर दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा को बिना डॉक्टर की सलाह से आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदा जाता है। मेफ्टाल प्रिस्क्रिप्शन दवा है, जिसमें मेफेनामिक एसिड मौजूद होता है। जिसका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है। सिर दर्द, पीरियड्स में होने वाला दर्द, जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों के दर्द में राहत पाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल करते हैं। अगर किसी बच्चे को तेज बुखार है, तो डॉक्टर जल्दी ठीक होने के लिए मेफ्टाल देते हैं।
ये भी पढ़ें:- Waist Weight Gain: कमर के पास जमी चर्बी को कम करने के लिए करें ये एक्सरसाइज
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS