Weight Loss Tips For Men: घटाना चाहते हैं वजन तो इन असरदार टिप्स को करें फॉलो, जल्द दिखेगा असर

Weight Loss Tips For Men: घटाना चाहते हैं वजन तो इन असरदार टिप्स को करें फॉलो, जल्द दिखेगा असर
X
आजकल के समय में बॉडी पोस्चर (Bad Body Posture) खराब होना एक बहुत ही आम सी बात हो गयी है, महिलाएं हो या पुरुष हर कोई इस समस्या से जूझ रहा है।

आजकल के समय में बॉडी पोस्चर खराब (Bad Body Posture) होना एक बहुत ही आम सी बात हो गयी है, महिलाएं हो या पुरुष हर कोई इस समस्या से जूझ रहा है। इस दुनिया में शायद कोई ऐसा इंसान होगा जो अपने बिगड़ते पोस्चर को सुधारना नहीं चाहेगा, पुरषों में बढ़ते वजन और मोटापा ज्यादा देखने को मिल रहा है। जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है, मोटापे के कारण आपको हृदय रोग (Heart Diseases), कोलेस्ट्रोल (Cholesterol), हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) और डायबिटीज (Diabetes) आदि की गंभीर समस्याओं का समाना करना पड़ सकता है। आपने पुरषों को देखा होगा कि उनका बिगड़ते खानपान के कारण पेट बाहर निकल जाता है, जिसकी वजह से उन्हें अपने रोजमर्रा के काम करने में तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

अगर आपका भी पेट बहार है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि पुरुष किस तरह से अपना वजन कम कर सकते हैं? सबसे पहले तो आप डाइट करने से बचें।

वजन घटाने के लिए न लें डाइट का सहारा

कई लोग वेटलॉस डाइट को फॉलो करते हैं, लें जैस-जैसे उनक वजन कम होने लग जाता है वो डाइट को छोड़कर अपने पहले वाली खुराक पर आ जाते हैं। ऐसा करने से उनकी सारी मेहनत पानी में चली जाती है, और वजन कम होने के बाद अचानक से वजन बढ़ने कगता है तो उसे कंट्रोल करना भी मुश्किल हो जाता है। डाइट करना सेहत के लिए हानिकारक साबित होता है, क्योंकि ऐसा करने से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। इसलिए आप अपनी डाइट के चक्करों में ना पढ़कर हैल्दी खाना खाएं। ऐसा करने से आपका वजन नहीं बढ़ेगा।

एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी

अगर आप हैल्दी रहते हुए आप वजन घटाना चाहते हैं तो आपक रोज एक्सरसाइज करनी चाहिए। अगर आप रोजाना कम से कम 45 मिनट का वर्कआउट करेंगे तो आपका वजन भी कम होगा साथ ही साथ यह आपकी सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी साबित होगा। अगर आप ज्यादा एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं तो आप योग, जॉगिंग या फिर साधारण वॉकिंग (बिना रुके) भी कर सकते हैं।

सही मात्रा में पिएं पानी

पानी पीना आपकी सेहत के लिए हर तरह से अच्छा होता है, पानी ज्यादा पीने से आप खुदको कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं। वहीं वजन घटाने के लिए लोग खाना कम खाने के चक्कर में पानी भी कम पीना शुरु कर देते हैं, इससे उनमें डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है और सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है। इसलिए पानी पीना बिल्कुल कम न करें इससे वजन घटाने में भी आपको मदद मिलेगी।

Tags

Next Story