Eye Care Tips : बरसात के मौसम में आंखें हो रही गुलाबी तो हो सकती है ये बीमारी

Eye Care Tips : बरसात के मौसम में आंखें हो रही गुलाबी तो हो सकती है ये बीमारी
X
बारिश के मौसम (Rainy Season) में कई तरह के इंफेक्शन (Infection)का खतरा रहता है। आपकी आंखें (Eyes) शरीर का सबसे संवेदनशील पार्ट होती है, ऐसे में आई केयर से जुड़ी थोड़ी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।

बारिश के मौसम (Rainy Season) में कई तरह के इंफेक्शन (Infection)का खतरा रहता है। आपकी आंखें (Eyes) शरीर का सबसे संवेदनशील पार्ट होती है, ऐसे में आई केयर से जुड़ी थोड़ी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। आई एक्सपर्ट्स बताते हैं कि मानसून में आंखों में सबसे ज्यादा कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) की बीमारी देखने को मिलती है। आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे के लक्षण और इससे बचने के क्या उपाय है।

एक्सपर्ट्स से जानें क्या है कंजक्टिवाइटिस (conjunctivitis)

एक्सपर्ट्स की मानें तो कंजक्टिवाइटिस बारिश के मौसम में होने वाली एक आम बीमारी है। इसमें कर्निया को छोड़कर आंखों के ग्लोब पर एक झिल्ली होती है, जिसे कंजक्टाइवा कहा जाता है। जब इस झिल्ली में किसी तरह की एलर्जी या इंफेक्शन हो जाता है तो इसमें सूजन आ जाती है। इस बीमारी को आई फ्लू के नाम से भी जाना जाता है।

लक्षण

-आंखे लाल या गुलाबी होना

-आंखों से पानी आना

-आंखों में खूजली की शिकायत होना

-आंखों में सूजन आना आदि

कैसे किया जा सकता है बचाव

-अगर आपको इस तरह की कोई भी समस्या है तो तुरंत नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करें।

-अपनी आंखों पर चश्मा लगाकर रखें।

-जो व्यक्ति कंजक्टिवाइटिस से संक्रमित हैं, उनके संपर्क में आने से बचें।

-बार-बार आंखों को न छुएं ।

-ज्यादा देर तक फोन और टीवी का न देंखें

-अपनी आंखों को धूल से बचाएं ।

- बाहर निकलते समय अपनी आंखों को चश्मे से कवर करके रखें।

- आंखों की साफ-सफाई का ध्यान रखें।

- किसी का आईलाइन और मेकअप कीट इस्तेमाल न करें।

Tags

Next Story