बरसात के मौसम में हो रहे हैं Pimples और रैशेज तो इन 3 फ्रूट्स फेस पैक से चमक जाएंगा आपका खूबसूरत चेहरा

बरसात के मौसम में हो रहे हैं Pimples और रैशेज तो इन 3 फ्रूट्स फेस पैक से चमक जाएंगा आपका खूबसूरत चेहरा
X
बारिश का मौसम (Rainy Season) भले ही मन को कितना भी भाता हो, लेकिन इस दौरान कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स भी होने लगती हैं। इस मौसम में चेहरे पर मुंहासे (Pimples), रैशेज और ऑयली फील जैसी समस्याओं से कई महिलाएं परेशान रहती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए स्किन की प्रॉपर केयर (Proper Care of Skin) करनी चाहिए। जरूरी नहीं कि इसके लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स ही यूज किए जाएं। घर में रहते हुए ही फ्रूट्स फेस पैक्स (Fruits Face Packs) से भी स्किन की कई प्रॉब्लम्स दूर हो सकती हैं, चेहरे की ग्लो (Skin Glow) बनी रह सकती हैं।

Fruits Face Pack in Rainy Season : बारिश का मौसम (Rainy Season) भले ही मन को कितना भी भाता हो, लेकिन इस दौरान कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स भी होने लगती हैं। इस मौसम में चेहरे पर मुंहासे (Pimples), रैशेज और ऑयली फील जैसी समस्याओं से कई महिलाएं परेशान रहती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए स्किन की प्रॉपर केयर (Proper Care of Skin) करनी चाहिए। जरूरी नहीं कि इसके लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स ही यूज किए जाएं। घर में रहते हुए ही फ्रूट्स फेस पैक्स (Fruits Face Packs) से भी स्किन की कई प्रॉब्लम्स दूर हो सकती हैं, चेहरे की ग्लो (Skin Glow) बनी रह सकती हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट शिखा शर्मा का कहना है, मानसून के दौरान कई महिलाओं में स्किन प्रॉब्लम्स (Skin Problems) बढ़ जाती हैं। लेकिन इन स्किन प्रॉब्लम्स (Skin Problems) से बचा जा सकता है। इसके लिए आप कुछ फ्रूट्स फेस पैक्स (Fruits Face Packs) का यूज कर सकती हैं। कौन-से हैं, ये फ्रूट्स फेस पैक्स और इन्हें कैसे बना सकते हैं, इस बारे में जानिए।

बनाना फेस पैक (Bananas Face Pack)

इस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले पका केला लेकर मैश कर लें, अब कुछ पुदीने के पत्तों का भी पेस्ट तैयार करें। केले में पुदीने के पेस्ट को मिक्स करें और चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं। अगर आपके पास पुदीने की पत्तियां नहीं हैं तो ऐसे में आप एक पके हुए केले में एक बड़ा चम्मच शहद, थोड़ा-सा नीबू का रस मिलाकर भी पेस्ट बना सकती हैं। इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। यह मानसून में मुंहासों की समस्या को दूर करने में मदद करता है।

एप्पल फेस पैक (Apple Face Pack)

अगर आपकी स्किन नॉर्मल है और आप चेहरे की धूल, गंदगी को हटाकर पिंपल्स की समस्या को दूर करना चाहती हैं तो एप्पल फेस पैक का यूज करें। इसके लिए बीज और बीच का कड़ा हिस्सा निकालकर एक सेब को मैश करें। अब इसमें थोड़ा दूध, एक चम्मच चीनी मिलाएं। आप इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें और कैमोमाइल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिक्स करें। इसके बाद आप इस फ्रूट मास्क को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें। आखिर में गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं। यह मास्क आपकी त्वचा की गहराई से सफाई करके उसे हाइड्रेट करता है। साथ ही चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।

पपाया फेस पैक (Papaya Face Pack)

पपाया (पपीते) में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। मानसून में इसकी मदद से भी स्किन की अच्छी केयर की जा सकती है। पपाया फेस पैक बनाने के लिए पके पपीते के पांच-छह स्लाइस लेकर उसे अच्छी तरह मैश करें। इसके बाद आप इसमें एक चम्मच ब्राउन शुगर मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्की-सी मालिश करें। करीबन दो मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो दें। इन फ्रूट फेस पैक्स के इस्तेमाल से कुछ दिनों में ही आपको काफी फायदा होगा। मानसून में होने वाली कई प्रॉब्लम्स से आप बची रहेंगी।

Tags

Next Story