Mosquito Bites: मच्छर के काटने पर अपनाएं ये उपाय, दूर होगी कई समस्याएं

Mosquito Bites: मच्छर के काटने पर अपनाएं ये उपाय, दूर होगी कई समस्याएं
X
Mosquito Bites Home Remedies: मच्छर काटने पर काफी ज्यादा जलन, सूजन, रेडनेस और खुजली जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर मच्छर के काटने पर आप तुरंत आराम पाना चाहते है तो आप नीचे दिये गये उपायों की मदद ले सकते हैं।

Mosquito Bites Home Remedies: जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू होता है वैसे ही मच्छरों का आतंक भी शुरू हो जाता है। मच्छर दिखने में बेशक छोटे होते हो लेकिन बहुत खतरनाक कीड़े होते हैं। मच्छरों के काटने पर बहुत तेज खुजली होनी शुरु हो जाती है। कई बार खुजली करने से वो जगह लाल पड़ने के साथ- साथ सूज जाती है। बच्चों की त्वचा काफी नाजुक होती है ऐसे में उन्हें मच्छर के काटते ही तुरंत निशान बन जाता है। कई लोगों को मच्छर के काटने पर घाव भी हो जाते है। त्वचा पर घाव होने से जो कई सारी बीमारियां उस हिस्से को अपना घर बना लेती हैं। कई बार तो बहुत प्रभावित जगह पर जलन भी होनी शुरु हो जाती है। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, एन्सेफलाइटिस ये सारी बीमारियां मच्छर के काटने से काफी हद तक फैल जाती हैं। समय रहते इनका इलाज न कराया जाये तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हें ट्राय कर आप मच्छर के काटने से होने वाली खुजली, जलन और रेडनेस को कम कर सकते हैं।

इन घरेलू उपायों की मदद से करें मच्छरों के काटने का इलाज

एलोवेरा- त्वचा के लिए एलोवेरा (Aloe vera) को किसी औषधि से कम नहीं है। अगर मच्छर आपके शरीर के किसी हिस्से पर काट लें और उस जगह पर खुजली के साथ ही जलन भी हो रही हो, तो उस जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं। ऐसा करने से आपके उस हिस्से पर जल्द ही आराम मिलेगा।

शहद- मच्छर के काटने वाली जगह पर शहद (Honey) लगाने से सूजन, जलन और रेडनेस काफी हद तक कम हो जाती है और खुजली में भी राहत मिलती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शहद में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो मच्छर के काटने पर तुरंत राहत दिलाते हैं।

तुलसी- मच्छर के काटने से होने वाली खुजली, जलन और सूजन से इंस्टेंट राहत पाने के लिए आप तुलसी के पत्तों ( Basil leaves) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत के ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा जरूर होता है, इसलिए आपको तुलसी का पत्ता आसानी से मिल जायेगा। इसके पत्ते काफी ज्यादा गुणकारी होते है, इसे पीसकर एफेक्टेड एरियाज में लगा लेने से बहुत जल्द आराम मिलता है।

Also Read- मच्छरों का होगा सीरोलॉजिकल सर्वे,पता चलेगा कौन सा डेंगू का कौन सा चिकनगुनिया का मच्छर

बर्फ- मच्छर के काटने पर प्रभावित जगह पर ठंडक की काफी जरूरत होती है, मच्छर के काटने वाली जगह पर बर्फ (Ice) रगड़ने से भी आराम मिलता है। बर्फ खुजली, जलन और रेडनेस को कम करने में भी कारगर साबित होती हैं।

लहसुन- मच्छर के काटने से होने वाली इन दिक्कतों को दूर करने के लिए आप लहसुन (Garlic) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लहसुन में एंटीवायरल गुण होते हैं, जो शरीर को कई प्रकार के इंफेक्शन से बचाने का काम करता है। मच्छर के काटने पर आप लहसुन का पेस्ट बना लें या फिर उसकी कली लेकर एफेक्टेड जगह पर रब करें। इस उपाय को करने से बहुत जल्द आराम मिलेगा।

Tags

Next Story