Travel tips: कर रहे पहाड़ों पर घूमने की तैयारी, इन बातों का रखें खास ख्याल

Travelling Tips: ज्यादातर लोगों को घूमने का काफी शौक होता है। वो वीकेंड होते ही बैग पैक कर निकल पड़ते हैं। कई लोगों को अपने फैमिली और फ्रेंड के साथ घूमना तो कुछ लोगों को अकेले घूमना पसंद होता है। अक्सर लोग घूमने के लिए पहाड़ वाली जगहों को चुनते हैं। अगर आपको भी पहाड़ वाली जगहों पर घूमना पसंद है तो इसके लिए पैकिंग करने की जरूरत तो पड़ेगी। आइये जानते हैं कि आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
दवाओं को रखना न भूलें
कई बार ट्रिप के दौरान हमारी तबीयत अचानक खराब हो जाती है, जिसका पहले से अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। जब भी आप ट्रिप करें तो अपने साथ दवाएं रखना न भूलें। यात्रा के दौरान जी मिचलाना, उल्टी आना, सिरदर्द होना और बुखार आना आम है। इसलिए इससे जुड़ी हुई दवाओं को अवश्यक रखें।
स्नैक्स ले जाना न भूलें
कई बार ट्रिप के दौरान हमें बाहर का खाना डाइजेस्ट नहीं होता जिसकी वजह से हमें कई हैस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप अपने साथ घर पर बना हुआ कुछ हल्का स्नैक्स ले जा सकते हैं। हम सभी इस बात के बारे में जानते हैं कि घूमने वाली जगहों पर खाने की चीजें काफी महंगी मिलती है। ऐसे में आप अपने साथ कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतल, नमकीन आदि कैरी कर सकते हैं।
गर्म कपड़े रखें साथ
पहाड़ पर यात्रा करने से पहले वहां के मौसम के बारे में जानकारी करें। पहाड़ों पर मौसम कब बदल जाएं । इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। ऐसे में आप अपने साथ गर्म कपड़े रखना न भूलें क्योंकि कई बार पहाड़ों की ठंड के कारण लोग बीमार हो जाते हैं।
अपने साथ पावर बैंक और टॉर्च अवश्य रखें
पहाड़ी क्षेत्रों में कई बार बिजली की समस्या हो जाती है, जिसके कारण मोबाइल फोन चार्ज करने में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में आप अपने साथ फोन चार्ज करने के लिए पावर बैंक कैरी करें जो आपको ऐसी समस्या से बचने में मदद करेगा। इसके साथ ही अपने साथ टॉर्च ले जाना न भूलें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS