Multiple Organ Failure: CID के फेमस दिनेश फडनीस का बीमारी के चलते निधन

Multiple Organ Failure: सीआईडी सीरियल से फेमस हुए दिनेश फडनीस का चार दिसंबर की रात को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। उनका निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर (Multiple Organ failure) की वजह से हुआ है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब शरीर के दो या उससे ज्यादा अंग एक साथ काम करना बंद कर देते हैं, तो मल्टीपल ऑर्गन फेलियर कहा जाता है।
क्या होता है मल्टीपल ऑर्गन फेलियर (What is multiple organ failure?)
जब आपके शरीर के दो या उससे ज्यादा अंग एकसाथ काम करना बंद कर देते हैं, तो ऐसी स्थिति को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर कहा जाता है। इस बीमारी को मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम (Multiple Organ Dysfunction Syndrome) के नाम से भी जाना जाता है। यह इतना ज्यादा खतरनाक है कि अगर समय पर इसका इलाज न कराया जाए, तो मरीज की जान भी चली जाती है। ऐसी सिचुएशन में इम्यूनिटी सिस्टम के कमजोर होने के साथ पूरा शरीर भी प्रभावित होता है।
मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के लक्षण क्या है (What are the symptoms of multiple organ failure?)
- बॉडी में ब्लड क्लॉट का बनना
- ठंड महसूस होना
- मांसपेशियों में अचानक दर्द शुरू हो जाना
- सही तरीके से ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाना
- पूरा दिन पेशाब आते रहना
- स्किन का पीला पड़ना
- सांस लेने में परेशानी होना
मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का कारण (Cause of Multiple Organ Failure)
मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की बीमारी किसी एक वजह से नहीं बल्कि किसी भी कारण से हो सकती है। हां, लेकिन ऑर्गन सिंड्रोम को सेप्सिस से ट्रिगर किया जाता है। संक्रमण, हाइपरमेटाबॉलिज्म, चोट और हाइपोपरफ्यूजन के कारण ये सिंड्रोम होता है। यह बीमारी आपके शरीर के कई अंगों को प्रभावित करती है। इस समस्या में दिल, लिवर, किडनीी, फेफड़े और नर्वस सिस्टम पर ज्यादा असर देखने को मिलता है।
मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का इलाज (Treatment of Multiple Organ Failure)
मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की बीमारी में सेहत को लेकर अलर्ट रहना चाहिए। अगर आपको सांस से जुड़ी परेशानी है या फिर ब्लड क्लॉट जमे हुए दिख रहे है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। अगर समय रहते इन लक्षणों की पहचान की जाए, तो इस बीमारी से बचा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Silent Heart Attack: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS