Naegleria Fowleri: नाक के रास्ते दिमाग तक पहुंचा ये जानलेवा पैरासाइट, इंफेक्शन बना शख्स की मौत का कारण

Know What Is Brain Eating Amoeba: आप सभी ने साइंस की किताबों में सिंगल सेल अमीबा के बारे में जरूर पढ़ा होगा। हम सभी जानते हैं कि यह अमीबा पानी में पाया जाता है। इसे नेगलेरिया फाउलेरी के नाम से भी जाना जाता है, जो झीलों, नदियों और गर्म झरनों जैसे ताजे पानी में पाया जाता है। यह एक ऐसा परजीवी जिसे इंसान अपनी आंख से नहीं देख सकता है, लेकिन अगर किसी वजह से यह इंसान के शरीर में चला जाए तो उसकी मौत का कारण बन सकता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका में सामने आया है, जहां के एक शख्स की कहानी आपको जरूर जाननी चाहिए। ये शख्स पानी से अपनी नाक साफ कर रहा था, लेकिन इस प्रक्रिया में उसकी बॉडी के अंदर ‘दिमाग खाने वाला कीड़ा’ घुस गया और उसकी जिंदगी लेकर ही मानता है।
पानी के रस्ते शरीर में पहुंचा अमीबा
फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शख्स की मौत Naegleria fowleri नाम के परजीवी की वजह से हुई है। जिसे आमतौर पर दिमाग खाने वाला अमीबा कहा जाता है। यह शख्स टंकी के पानी से साइनस रिंजिंग प्रोसेस यानी नाक साफ कर रहा था, इस दौरान पानी के जरिये अमीबा नाक से होते हुए उस व्यक्ति के दिमाग तक पहुंच गया। इंफेक्शन की वजह से उस व्यक्ति के दिमाग में सूजन आ गई, बाद में इस इंफेक्शन ने शख्स की जान ले ली। बता दें कि अमीबा के कारण इंसान के दिमाग में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस Amoebic Meningoencephalitis नाम का इन्फेक्शन हो जाता है।
इंफेक्शन से ग्रस्त लोगों में दिखते हैं ये लक्षण
Amoebic Meningoencephalitis इंफेक्शन के लक्षण आमतौर पर एक सप्ताह के अंदर दिखाई देने लगते हैं। इसमें सिरदर्द, बुखार, मतली, उल्टी, गर्दन में अकड़न, दौरे और मतिभ्रम शामिल हो सकते हैं। यह संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता है और अक्सर जानलेवा साबित होता है, जिस वजह से कुछ दिनों या हफ्तों के अंदर इंसान की मृत्यु हो जाती है। फ्लोरिडा के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक लोग गंदा पानी पीने से इस घातक बीमारी के शिकार नहीं होते हैं, बल्कि ये साफ पानी में पाया जाता है। इस वजह से लोग स्विमिंग पूल या वाटर पार्क जैसी जगहों में इसका शिकार हो जाते हैं।
अमेरिका में पीएएम के और भी कई मामले
वहीं रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में 1962 से 2020 तक पीएएम इन्फेक्शन के कुल 149 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले टेक्सास, फ्लोरिडा और दक्षिणी राज्यों में रिपोर्ट हुए हैं। एरिजोना में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में रिपोर्ट किया गया PAM का सबसे हालिया मामला 2020 में फ्लोरिडा में हुआ, जहां दिमाग खाने वाले अमीबा से संक्रमित होने के बाद एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। ऐसा कहा जाता है कि स्विमिंग पूल में तैरते समय व्यक्ति इस अमीबा के संपर्क में आया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS