Vegetable Skin Toner: घर पर बनाएं वेजिटेबल स्कीन टोनर और पाएं दाग-धब्बों से राहत

Vegetable Skin Toner: स्किन की देखभाल के हम सभी हरसंभव प्रयत्न करते हैं ताकि हमारे फेस पर किसी भी प्रकार की समस्या न रहे। क्लाइमेट चेंज की वजह से हमारे शरीर में तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को त्वचा संबंधी बीमारियों का सामना भी करना पड़ पा रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि स्किन की केयर के लिए स्किन टोनर का उपयोग करना जरूरी है। स्किन टेनर हमारे फेस को हाइड्रेट करने के साथ ही त्वचा पर जमी धूल-गंदगी को भी साफ करता है। स्किन टोनर का उपयोग त्वचा के ओपन पोर्स को बंद करने का काम भी करता है। मार्केट में उपलब्ध ब्यूटी प्रोडक्ट के प्राइज भी ज्यादा होते हैं, लेकिन आज हम आपको घर पर बिना पैसों के स्किन टोनर बनाने की तरीका बताने जा रहे हैं।
सब्जियों से बनाएं नेचुरल स्कीन टोनर
बीटरूट स्किन टोनर
बीटरूट स्कीन टोनर को बनाने के लिए आपको सबसे नीचे दी गई सामग्रियों को एकत्र करना पड़ेगा।
1/2 कप गुलाब जल
1 छोटा चुकंदर कसा हुआ
1 छोटा चम्मच एलोवेरा जैल
इन सभी सामग्रियों को आपस में मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
अपने फेस पर इस स्कीन टोनर को स्प्रे करें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। आपका चेहरा साफ दिखने लगेगा।
कुकुंबर टोनर
इस टोनर को बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस कर उसका रस निकालें।
इसके बाद इस रस में चुटकीभर हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स करें।
हल्दी मिलाने के बाद इसमें 1/2 बड़ा चम्मच पुदीने का रस,1 छोटा चम्मच नींबू का रस और शहद की कूछ बूंदें मिलाकर हिलाएं।
यह टोनर टैनिंग को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
टोमैटो टोनर
टोमैटो टोनर बनाने के लिए सबसे पहले दो टमाटर को पीसकर उसका पेस्ट बना लें।
इसके बाद इसमें नींबू का रस और एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं।
ओपन पोर्स की समस्या को दूर करने के लिए यह स्कीन टोनर बेस्ट ऑप्शन में से एक है।
कोरिएंडर टोनर
कोरिएंडर टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई सामग्रियों को एकत्र करें
1/2 कप ताजा धनिया
1/2 कप गुलाब जल
1 छोटा चम्मच शहद
इन सभी सामग्रियों को पीसकर महीन सा पेस्ट तैयार करें।
पेस्ट को छन्नी की मदद से छान लें।
रस को स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें।
स्किन टोनर को उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें।
ऑयली स्किन से परेशान लोगों के लिए यह टोनर बेस्ट है।
कैबेज टोनर
एक कप हरी या लाल पत्तागोभी
कप गुलाबजल
बड़ा चम्मच शहद
इस स्किन टोनर को बनाने के लिए सबसे पहले पत्तागोभी को एक कप पानी में उबाल कर छान लें।
इस पानी में गुलाब जल व शहद को मिक्स करें।
इसके बाद इसे एक कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें।
शाम के समय फेस को साफ कर अपने चेहरे पर इस टोनर को स्प्रे करें।
Also Read: Skin Tips: अगर आप भी करते हैं विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS