Places to Visit in Navratri: नवरात्री में देश की इन जगहों पर जाकर लें माता रानी का विशेष आशीर्वाद, बरसेगी खूब कृपा

Places to Visit in Navratri: नवरात्री में देश की इन जगहों पर जाकर लें माता रानी का विशेष आशीर्वाद, बरसेगी खूब कृपा
X
नवरात्री में (Places To Visit During Navratri) पाना चाहते हैं माता का आशीर्वाद तो विजिट करें ये बहुत ही स्पेशल जगहें, देखें लिस्ट

Places to Visit in Navratri: श्राद्ध (Pitru Paksha 2022) खत्म होने के बाद 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रों (Shardiya Navratri 2022) के पवित्र दिनों की शुरुआत हो जाएगी, हिंदू पंचांग के मुताबिक अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तक शारदीय नवरात्रि मनाई जाती है। ये 9 दिन पूरे होने के बाद 10वें दिन दशहरा या विजय दशमी (Dussehra) का त्यौहार मनाया जाता है। इन 9 दिनों के अंदर पूरे भारत में एक अलह ही तरह का उत्साह और उमंग की लहर होती है, हर इंसान माता रानी की भक्ति में लीन होता है। नवरात्री के समय में लोग जगह-जगह पर पंडाल लगाकर माता रानी का स्वागत किया जाता है। इन पवित्र दिनों में लोग डांडिया नाइट्स (Dandiya Nights) का भी आयोजन करते हैं और कई बड़े-बड़े मेले भी लगाए जाते हैं। इस भक्तिमय वातावरण के बीच अगर आप नवरात्री में माता रानी का विशेष आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आप इन जगहों पर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। आइए (Best Places To Visit In India During Navratri) जानते हैं कौन सी हैं ये जगहें:-

  • पश्चिम बंगाल (West Bengal)

दुर्गा पूजा की बात हो रहिहो और पश्चिम बंगाल का नाम ना लिया जाए यह तो मुमकिन ही नहीं है, जिस तरह गणेश उत्सव के लिए महाराष्ट्र पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ठीक उसी तरह दुर्गा पूजा के लिए वेस्ट बंगाल विश्वभर में मशहूर है। यहां बहुत ही भव्य और उत्साहपूर्ण तरीके से माता रानी का स्वागत किया जाता है, यहां के लोग महीनों पहले से इस पर्व की तैयारी में जुट जाते हैं। वैसे तो देश के कई हिस्सों में लोग माता रानी का स्वागत करते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन जो मजा और सुकून पश्चिम बंगाल में मिलता है, वह दुनिया में और कहीं नहीं है। इसलिए अगर आप नवरात्री में घूमने की पैनिंग कर रहे हैं तो पश्चिम बंगाल में माता रानी का कोलकाता वाला पंडाल इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है।


  • अहमदाबाद (Ahmedabad)

गुजरात में नवरात्रि के पवित्र अवसर पर बड़े ही जोरो-शोरों और धूमधाम के साथ डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जाता है। वर्तमान समय में यह चलन मुंबई और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पॉपुलर हो चुका है। नवरात्रि के नौ दिनों में आरती के साथ ही सेलिब्रेशन भी शुरू होता है, अहमदाबाद में इस मौके पर लोग गरबा का आयोजन करते हैं। इसमें सभी भक्ति में डूबकर माता रानी के भजनों पर बड़े ही उत्साह के साथ नाचते हैं। अगर आप डांडिया और गरबा नृत्य देखना चाहते हैं, तो इस नवरात्री अहमदाबाद घूमने जरूर जाएं। आपको हमदाबाद में नवरात्री स्पेशल बहुत ही टेस्टी चीजें खाने को भी मिलेगी, यह ट्रिप आपके लिए बहुत सारे आशीर्वाद दे साथ ही बहुत मस्ती और खुशियां भी लेकर आएगी।


  • बस्तर (Bastar)

छत्तीसगढ़ में स्थित बस्तर में दुर्गा पूजा का त्यौहार बहुत ही धूमधाम और पारंपरिक ढंग से मनाया जाता है। यह जगह इसलिए भी बहुत ख़ास है क्योंकि यहां 52 शक्तिपीठों में एक एक शक्तिपीठ दंतेवाड़ा में स्थित है। इस शक्तिपीठ मंदिर को दंतेश्वरी मंदिर कहा जाता है। नवरात्री के मौके पर बस्तर में भव्य रथ यात्रा भी निकाली जाती है। साथ ही माता रानी को महुआ के लड्डू का भोग लगाया जाता है। इसके अलावा अगर आप और कहीं जाना चाहते हैं तो आप मुंबई, वाराणसी, कुल्लू मनाली आदि जगहों पर घूमने जा सकते हैं। क्योंकि गणेश उत्सव की ही तरह दुर्गा पूजा भी देश के ज्यादातर हिस्सों में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।



Tags

Next Story