Neem Benefits: चेहरे और बालों को चमकाने के लिए अपनाएं नीम की पत्तियां

Neem Benefits: हमारे आसपास कई ऐसे पेड़-पौधे पाए जाते हैं, जिनके औषधिय गुणों के बारे में हमारे बड़े-बुजुर्ग अक्सर बताते रहते हैं। हम सभी बचपन से लेकर आज तक नीम के बारे में सुनते आ रहे हैं कि नीम के उपयोग मात्र से हम कई बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं। लेकिन उसके बावजूद ज्यादातर लोग इसका प्रयोग नहीं करते हैं। छोटी सी प्रॉब्लम होने पर तुरंत डॉक्टर या मेडिकल स्टोर पर पहुंच जाते हैं और हजार रूपये की दवा लेकर चले आते हैं। बदलते मानसून की वजह से लोगों के हेयर फॉल, स्किन दिक्कत, दाने, फुंसी आदि की शिकायत रहती है।
हम सभी को यह बात पता है कि आज के समय में कई ऐसे प्रोडक्ट्स और मेडिसिन आती हैं, जिसमें नीम की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर हम बालों और स्किन संबंधी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि शरीर में हो रहे दाने और मुहांसे इत्यादि दिक्कतों से निजात पा सकते हैं। अलग-अलग तरह से नीम की पत्तियों का उपयोग कर हेयर फॉल, डैंड्रफ और मुहांसों से छुटकारा पा सकते हैं। जानिए, कैसे करें इनका इपयोग और क्या होगें फायदे।
त्वचा की जलन
जब कभी भी हम धूप में ज्यादा देर तक रह लेते हैं तो फेस पर अचानक जलन जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्किन की जलन को ठीक करने के लिए नीम की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा की खुजली के साथ सूजन को कम किया जा सकता है।
मॉइस्चराइजर
नीम में फैटी एसिड और विटामिन ई के गुण पाए जाते हैं। स्किन के लिए नीम मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। नीम त्वचा को हाइड्रेट और पोषण प्रदान करता है।
पिगमेंटेशन को करें खत्म
स्किन पिगमेंटेशन से बचने के लिए हम सभी तरह-तरह बॉडी प्रोडक्ट को खरीदते हैं। लेकिन आपको बता दें कि नीम का इस्तेमाल कर हम अपनी बॉडी को पिगमेंटेशन से बचा सकते हैं।
मुंहासें से बचाव
नाम की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी नाम के गुण पाए जाते हैं, जो मुहांसों को जल्द ठीक करने में मदद करते हैं। आप मार्केट में आ रहे नीम से बने प्रोडक्टस, जैसे फेस वॉश और साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नीम सी पत्तियों का पेस्ट बनाकर मुहांसों पर लगाएं। यह मुहांसों से आई सूजन और रेडनेस को कम करता है।
डार्क सर्कल से निजात
नीम की पत्तियों से बने पेस्ट को अपनी स्किन पर लगभग 10 मिनट के लिए अप्लाई करें और उसके बाद धुल लें। ऐसे करने से आपकी स्किन को आराम और ठंडक मिलेगी। नीम में एंटीऑक्सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
Also Read: ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करने से चेहरे पर हो गए है रैशेज या रेडनेस, तो अपनाएं ये नुस्खे
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS