Relationship Tips: मेहमानों से भूलकर भी नहीं पूछने चाहिए ये सवाल, रिश्तों में आ जाएगी कड़वाहट

Relationship Tips: मेहमानों से भूलकर भी नहीं पूछने चाहिए ये सवाल, रिश्तों में आ जाएगी कड़वाहट
X
जानिए मेहमानों को आपके किन सवालों का बुरा लग सकता है, आपको भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए।

Relationship Tips: हमारे भारत में मेहमान को भगवान माना जाता है। यही कारण है कि हम अतिथि देवो भव यानी हमारे घर पर आने वाले अतिथि भगवान के समान मानकर उनका सम्मान करते हैं। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम अतिथि का पूरा ध्यान रखें, सही तरह से उनका आदर सत्कार करें, उनके स्वागत में कोई कमी न छोड़ें आदि। वैसे तो भारत में लगभग सभी लोग अपने मेहमानों से अच्छी तरह ही पेश आते हैं। हालांकि, कई बार जाने-अनजाने में लोग मेहमानों से कुछ बातें पूछ लेते हैं, जिसकी वजह से मेहमान बुरा मान जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन बातों के बारे में बताएंगे, जो आपको अपने मेहमानों से कभी नहीं पूछनी चाहिए।

- लौटने के बारे में ना पूछें

अगर आपके घर पर कोई आया है, तो आपको उनसे कभी नहीं पूछना चाहिए कि आप कब तक वापस जाएंगे। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो इस बात को घुमा-फिराकर पूछने की कोशिश करते हैं। आपको पता होना चाहिए कि ऐसा करने से आपके मेहमान नाराज हो जाते हैं। ऐसा हो सकता है कि वो किसी काम से कुछ दिन बिताने की सोचकर आए हों। ऐसे में आपको उनसे लौटने के बारे नहीं पूछना चाहिए।

- अपनी तारीफों के पुल न बांधें

अगर आपके घर पर मेहमान आए हैं, तो उनके सामने अपनी तारीफें या शो ऑफ करने से बचें। कुछ मेहमान अपनी बढ़ाई करते हैं, लेकिन आपको कभी भी अपने पैसों, यात्राओं और लक्सरी जिंदगी का शो ऑफ नहीं करना चाहिए। अगर आप अपनी बढ़ाई करते हैं, तो मेहमान को लग सकता है कि आप उसे अपने घर में बुलाकर उनकी बेइज्जती करना चाहते हैं।

- उनकी कमाई से संबंधित सवाल ना करें

दुनिया में हर कोई अपना पेट पालने के लिए कमाता है। फर्क बस इतना है कि कोई ज्यादा कमाता है और कोई कम कमाता है, लेकिन हर इंसान अपनी काबिलियत के मुताबिक ही कमाता है। वहीं, अगर आपके मेहमान की नौकरी छूट गई हो या वो बहुत कम पैसे कमाते हो और आप उनकी आमदनी के बारे में पूछ लें, तो उन्हें इस बात का बुरा लग सकता है।

Tags

Next Story