नया नजर आए ड्रेसअप का अंदाज

नया साल शुरू हो गया है। आपने अपनी लाइफ में चेंज लाने के लिए काफी कुछ प्लान किया होगा। इसके साथ ही आपको अपने लुक को बदलने पर भी फोकस करना चाहिए। नए साल पर फैशन ट्रेंड में जो ड्रेसेस इन हैं, उन्हें अपने वॉडरोब में शामिल कीजिए, इसे अपडेट कीजिए। इन ड्रेसेस को ट्राई करके आप नए साल पर बदली-बदली सी नजर आएंगी।
वेस्टर्न स्टाइल
इस साल वेस्टर्न ड्रेसअप में वेलवेट फैब्रिक ट्रेंड में रहेगा। लॉन्ग ट्यूनिक ड्रेस भी फैशन में बनी रहेंगी, इसके साथ लॉन्ग बूट्स टीमअप किए जा सकते हैं। कलरफुल लॉन्ग कोट भी, सर्द मौसम के बने रहने तक ट्रेंड का हिस्सा रहेंगे। इसके अलावा कलरफुल मफलर, कैप की भी डिमांड अभी बनी रहेगी। इसे सभी एज ग्रुप की महिलाएं कैरी कर सकती हैं। कॉलेज गर्ल्स के लिए स्कर्ट की भी बड़ी रेंज मार्केट में मौजूद है।
इंडियन स्टाइल
इंडियन स्टाइल में इस बार ट्यूनिक की ए लाइन, लॉन्ग कुर्ती ट्रेंड में रहेगी। वेलवेट फैब्रिक में लहंगा-चोली, साड़ी, अनारकली कुर्ती और सलवार-सूट का भी ऑप्शन है। इंडियन स्टाइल में ब्राइट कलर्स का ट्रेंड ज्यादा रहेगा। इस बार आप कढ़ाई वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ शिफॉन, वेल्वेट साड़ी भी पहन सकती हैं, ये भी ट्रेंड में हैं। हॉफ नेट, हॉफ वेल्वेट लुक वाली साड़ी का भी फैशन रहेगा। हाई नेक ब्लाउज के साथ आप वेलवेट साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।
इंडो-वेस्टर्न
इंडो वेस्टर्न ड्रेसअप में इन दिनों जैकेट लहंगा सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। साड़ी के साथ भी जैकेट को टीमअप किया जा सकता है। यह स्टाइल काफी यूनीक है। आप चाहें तो लहंगे के साथ फुल स्लीव, हाई नेक जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको काफी डिफरेंट इंडो-वेस्टर्न लुक मिलेगा।
ट्रेंडी फैब्रिक-प्रिंट
आने वाले दिनों में लाइट कलर्स आउट ऑफ फैशन हो जाएंगे। वहीं डार्क, बोल्ड कलर्स जैसे रेड, यलो, ग्रीन और डार्क ब्ल्यू कलर्स ट्रेंड में रहेंगे। फैब्रिक में वेल्वेट के अलावा सिल्क, शिफॉन, साटिन और जॉरजेट फैब्रिक में डिजिटल प्रिंट का ट्रेंड रहेगा। ड्रेसेस में लेस वर्क भी इन रहेगा। इस साल लेयरिंग और सिमट्रिक कट्स ड्रेसेस की भी मार्केट में बड़ी रेंज मिलेगी।
कीजिए ड्रेसअप में एक्सपेरिमेंट
आप प्रिंटेड कुर्ती को वॉर्म कलर लेगिंग्स, जींस के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ स्कॉर्फ, सैंडल और बैग कैरी करें। इसमें आपको परफेक्ट लुक मिलेगा। इन दिनों प्रिंटेड स्कर्ट और प्लाजो के साथ वेल्वेट टॉप काफी पसंद किया जा रहा है। आप चाहें तो इसके साथ बोलेरो जैकेट भी पहन सकती हैं। स्मॉल फ्लोरल प्रिंट या डार्क कलर पोल्का डॉट्स ड्रेसेस भी आप कैरी कर सकती हैं। इन दिनों आप वूलेन स्कार्फ को भी अपने गेटअप में शामिल कर सकती हैं। अच्छी फिटिंग वाली जैकेट, कोट भी ट्राई किया जा सकता है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS