Covid Vaccination Drive : कोविड वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करना अब हुआ और भी आसान, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Covid Vaccination Drive : कोविड 19 वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कराना अब और भी आसान हो गया है। अब आप इसे गुगल से भी बुक कर सकेंगे। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर दी है। हेल्थ मिनिस्टर ने देश की जनता को वैक्सीनेशन (Vaccination) का स्लॉट बुक करने का तरीका 3 स्टेप के जरिए समझाया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को ट्वीट कर कहा- ''केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के वैक्सीन की पहुंच लोगों तक पहुंचाने के लिए एक और महत्वपूर्ण पहल की है। अब आप Google पर 'कोविड वैक्सीन नियर मी' सर्च करें, स्लॉट और अधिक की उपलब्धता की जांच करें, स्लॉट बुक करने के लिए 'बुक माइ अपॉइंटमेंट' सुविधा का उपयोग करें''
The @MoHFW_INDIA has taken yet another significant initiative to enhance access to #COVID19 vaccine:
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 1, 2021
🔎 Search 'covid vaccine near me' on Google
✅ Check availability of slots & more
💉 Use 'Book Appointment' feature to book a slot
📖 More details: https://t.co/zsI9A5fkCp
जब वैक्सीन लगवाने वाले लोग अपने आस-पास, या किसी विशिष्ट क्षेत्र में - (गुगल सर्च , मैप और गुगल एसिस्टेंट ( Google Assistant) में वैक्सीन केंद्रों को सर्च करेंगे, तो यह जानकारी अपने आप दिखाई देगी। अंग्रेजी के अलावा, हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गुजराती और मराठी सहित आठ भारतीय भाषाओं में भी आप वैक्सीन सेंटर खोज सकते हैं।
31 अगस्त को तोड़े वैक्सीनेशन के सारे रिकार्ड
इस बीच, भारत ने 31 अगस्त को COVID-19 वैक्सीन की 1 करोड़ से अधिक खुराक दी है। जिसने वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 27 अगस्त को, भारत ने 1 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS