Hernia Disease: मोटापे की वजह से ले सकता है हर्निया गंभीर रूप, जानिए नई रिसर्च

Hernia Disease: जैसा की हम सब जानते हैं कि मोटापा एक बेकार चीज ही है और यह कई बीमारियां भी अपने साथ लाता है। अब तो मोटापा हर्निया के लिए भी एक गंभीर खतरा हो सकता है। कुछ समय पहले तक मोटापे से हर्निया का ग्राफ नार्मल व कम ही रहा, लेकिन इन 10 वर्षों में मोटापे की वजह से हर्निया के रोगियों में 9 गुना बढ़ोतरी हुई है। हर्निया रोग से जुड़े कई सारे मिथ भी खत्म हो गए हैं। एक रिसर्च के दौरान हर्निया रोग होने के नए कारण भी सामने आए हैं।
क्या कहती है रिसर्च (What Does Research Say)
यह स्टडी कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज सर्जरी विभाग के क्रॉस सेक्शनल के द्वारा की गई है। इस रिसर्च के रिजल्ट ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया है, क्योंकि इस रिसर्च के दौरान 3 वर्षों तक स्टडी करने के बाद यह पाया गया कि हर्निया रोग के जो बिगड़े केस आ रहे हैं, उसमें दर्दनाक कष्ट झेल रहे रोगियों का इमरजेंसी ऑपरेशन (सर्जरी) करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
रिसर्च का रिजल्ट ( Result Of Research)
मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में इस स्टडी के तीन सालों में इंसिजनल हर्निया के लगभग 150 केस का डाटा रिपोर्ट हुआ है। केस के इतिहास और चेकअप के बाद इस स्टडी का रिजल्ट निकाला गया, तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। इस रिसर्च के रिजल्ट के अनुसार, मोटापे के कारण हर्निया रोग का औसत 45 से भी ऊपर पहुंच चुका है, जबकि पिछले 10 सालों का यह आकड़ा 5 परसेंट से भी कम था।
हर्निया के केस किन लोगों में अधिक पाए जा रहे (Which People Of Hernia Are Being Found More)
इस स्टडी के दौरान यह भी देखा गया कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना हर्निया के केस ज्यादा हैं। इसका औसत 3:1 देखा गया है। महिलाओं में ऑपरेशन के पश्चात अधिक मात्रा में हर्निया की घटनाएं पाई जाती हैं। अब हर्निया बड़े बुजुर्गों में कम और युवाओ में अधिक मात्रा में हो रहा है। इस स्टडी में पाया गया कि हर्निया रोग से ग्रस्त महिलाओं की आयु 31-40 और पुरुषों की आयु 41-50 वर्ष रही।
हर्निया रोग का कारण बन रहा मोटापा (Obesity Causing Hernia Disease)
इस रिसर्च के एक्सपर्ट के मुताबिक, हर्निया रोग होने का ट्रेंड बदल रहा है। हर्निया रोग का अब सबसे बड़ा रिस्क व कारण मोटापा बनता जा रहा है, क्योंकि मोटापा ही मांसपेशियां खराब होने का सबसे बड़ा कारण होता है। इसलिए सबको मोटापे पर लगाम लगाना बेहद आवश्यक है। इस स्टडी को अभी कुछ समय पहले ही इंडियन जर्नल ऑफ अप्लाइड रिसर्च में स्थान दिया गया है।
Also Read : कमर के निचले हिस्से के दर्द को न करें इग्नोर, वरना कई अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ना तय
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS