Oral Cancer Symptoms: अगर मुंह के कैंसर से बचना चाहते हैं तो इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्नोर

Oral Cancer Symptoms: अगर मुंह के कैंसर से बचना चाहते हैं तो इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्नोर
X
भारत में लंग कैंसर के बाद सबसे ज्यादा लोग मुंह के कैंसर से पीड़ित होते हैं। अगर आप इस कैंसर से बचना चाहते हैं तो इन संकेतों को जान लें।

Oral Cancer: भारत में मुंह का कैंसर सभी कैंसरों में सबसे आम है। बीते 10 सालों में मुंह के कैंसर के मामलों में एक तिहाई से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। यह कैंसर होंठ, मसूड़े, जीभ, गाले की अंदरूनी परत, मुंह के ऊपर और जीभ के नीचे यानी मुंह के किसी भी हिस्से में पैदा हो सकता है। इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए कैंसर के लक्षणों के बारे में जानना और उसकी जल्द से जल्द जांच कराना बहुत आवश्यक है।

साइंस डायरेक्ट में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार, तंबाकू का सेवन मुंह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण रहा है। गुटखा, जर्दा, खैनी, सिगरेट, बीड़ी, हुक्का ये सब चीजें तंबाकू में शामिल हैं, जो ट्यूमर के विकास को बढ़ावा देती हैं। युवा और वृद्ध दोनों आयु वर्ग के लोग इस कैंसर के शिकार हो रहे हैं। मुंह के कैंसर से जुड़े हुए कुछ संकेत और लक्षण हैं, जिन्हें किसी को भी भूलकर इग्नोर नहीं करना चाहिए।

व्हाइट पैचेस

मसूड़ों, जीभ, टॉन्सिल या मुंह पर लाल या सफेद मोटे धब्बे को ल्यूकोप्लाकिया कहते हैं। ज्यादातर ल्यूकोप्लाकिया पैच नॉन कैंसर होते हैं। हालांकि, कई निशान कैंसर के शुरुआती लक्षण में से एक हो सकते हैं। ये तंबाकू उत्पादों के अधिक सेवन की वजह से हो सकते हैं। अगर किसी को ऐसे निशान नजर आएं तो बिना देरी के तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए और तंबाकू का सेवन बंद कर देना चाहिए।

मुंह में लगातार होने वाली गांठें

अगर आपको मुंह या लिम्फ ग्लैंड्स में किसी तरह की गांठ महसूस हो रही है, तो यह खतरनाक हो सकता है। अगर आपको बार-बार ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके गले में कुछ अटक गया है या गले में खराश का अहसास हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। गुटखा, जर्दा और खैनी का सेवन कम कर दें या अगर हो सके तो बंद ही कर दें।

मुंह और चेहरे पर दर्द और सुन्नता का महसूस होना

बिना किसी कारण के अगर आपके चेहरे, मुंह या गर्दन और उसके आसपास के हिस्से में दर्द होता है या सुन्नता महसूस होती है तो यह मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है। इस हालत में जबड़े में सूजन और दर्द भी हो सकता है।

दांतों का गिरना

एक या एक से ज्यादा दांतों का बिना किसी वजह से कमजोर होना और गिरना कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके अलावा अगर आपने कोई दांत निकाला है और उसकी जगह पर गड्ढा भरा नहीं है तो भी आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।


Tags

Next Story