Paper Cup : प्लास्टिक कप ही नहीं पेपर कप भी हानिकारक, रिसर्च में हुआ खुलासा

Paper Cup : अगर आप कहीं भी बाहर चाय या कॉफी पीते हैं तो ध्यान रखते हैं कि प्लास्टिक के कप में चाय-कॉफी सर्व न किया जाए। अगर किसी के पास सिर्फ प्लास्टिक कप ही होते हैं तो आप चाय-काॅफी पीने से भी परहेज कर देते हैं। इसके उलट, अगर पेपर कप हों तो आप बिना किसी परेशानी के अपनी पसंदीदा पेय का सेवन कर लते हैं। लेकिन अब इस खबर की हेडिंग पढ़कर सोच रहे होंगे कि क्या सच में पेपर कब सेहत के लिए हानिकारक हैं। तो बता दें कि ये बात हम नहीं बल्कि स्वीडन में गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओ ने कही है।
इस रिसर्च के मुताबिक डिस्पोजेबल पेपर कप में केमिकल होने की वजह से मच्छरों के लार्वा के विकास को हानि पहुंचाती है। विश्वविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science) के एक्सपर्ट्स ने बताया कि उन्होंने प्लास्टिक कप और पेपर कप को पानी में कुछ हफ्तों के लिए छोड़ दिया। उसमें देखा कि निक्षालित (leached) केमिकल ने लार्वा को किस प्रकार प्रभावित किया। सभी कपों ने मच्छरों के लार्वा के विकास पर नेगेटिव इफेक्ट पहचाना। इसका अर्थ है कि पेपर कप में भी ऐसे केमिकल्स होते हैं, जो इंसानों की सेहत पर भी नुकसान पहुंचाते हैं।
जानते हैं रिसर्चर्स ने क्या कहा
खाने को पैक (फूड पैकेजिंग) करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कागज की सतह पर एक कोटिंग की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कागज खाना से गल न जाए और हाथ खराब न हो जाए। इस वजह से इसका ऐसे उपयोग किया जाता है। आजकल प्लास्टिक फिल्म (प्लास्टिक की पतली कोटिंग) पॉलीलैक्टाइड (पीएलए) एक तरिके का बायोप्लास्टिक से बनी होती है। बायोप्लास्टिक्स का निर्माण फॉसिल फ्यूल के बजाय रिन्यूएबल रिसोर्सेज (पीएलए का निर्माण नॉर्मली मक्का, कसावा या गन्ने से होता है) से किया जाता है। जैसा कि बाजार में मौजूद 99 प्रतिशत प्लास्टिक के मामले में है।
पीएलए कितना अलग है प्लास्टिक से (How Different Is PLA From Plastic)
पर्यावरण प्रदूषण (environmental pollution) जर्नल में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, पीएलए को आमतौर पर बायोडिग्रेडेबल माना जाता है, जिसका मतलब है कि यह सही स्थितियों में तेल आधारित प्लास्टिक की बजाय यह तेजी और आसानी से टूट सकता है, फिर भी यह जहरीला हो सकता है। बायोप्लास्टिक जब पर्यावरण में पहुंच जाते हैं, तो प्रभावी ढंग से नहीं टूटते हैं।
Also Read :इन कारणों से बुजुर्गों को होता है गठिया रोग, आप अभी से ही दें ध्यान, वरना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS