Parenting Tips: पीटीएम में पैरेंट्स को टीचर्स से पूछने चाहिए ये अहम सवाल, बच्चे के भविष्य के लिए बहुत खास

Important Questions for PTM In School: आजकल के समय में सरकारी से प्राइवेट सभी स्कूल पैरेंट्स टीचर मीटिंग यानी पीटीएम रखने लगे हैं। पीटीएम रखने का सबसे अहम लक्ष्य ही माता-पिता को बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में जानकारी देना होता है। हालांकि पेरेंट्स अक्सर इस मीटिंग में टीचर्स से कुछ जरूरी सवाल पूछना भूल जाते हैं। ऐसे में बच्चों की स्ट्रेंथ और वीकनेस पता करने के लिए आप पीटीएम में टीचर्स से कुछ अहम सवाल पूछ सकते हैं। इस तरह आप अपने बच्चों के इंटरेस्ट और हॉबी के बारे में बेहतर तरीके से जान पाएंगे। साथ ही, आपको बच्चों की कमजोरियों के बारे में भी कई बातें पता चल जाएंगी। आइए जानते हैं कि पीटीएम में आपको टीचर्स से कौन से अहम सवाल पूछना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए।
पैरेंट्स टीचर मीटिंग में टीचर्स से करें ये सवाल:-
कैसी है क्लास परफॉर्मेंस: पीटीएम में आप टीचर से अपने बच्चों की क्लास परफॉर्मेंस के बारे में अच्छे से बात कर सकते हैं। इससे आपको यह पता चलेगा कि आपका बच्चा पढ़ाई में कैसा है। साथ ही, वह क्लास वर्क और सोशली कितना एक्टिव है। इस तरह आप अपने बच्चों की पढ़ाई पर बेहतर ध्यान दे सकते हैं।
बच्चे के बर्ताव के बारे में पूछें: पीटीएम में आप टीचर से आपने बच्चों के बर्ताव के बारे में की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं अगर बच्चा स्कूल में अच्छा व्यवहार नहीं करता है, तो इसका कारण पता लगाकर आप बच्चे को बिहेवियर से जुड़ी बेहतर सीख दे सकते हैं।
सब्जेक्ट से जुड़े सवाल करें: आप टीचर्स से ये पूछ सकते हैं कि बच्चे किसी विषय में कमजोर तो नहीं है। ऐसे में पीटीएम के दौरान आप टीचर से सभी विषयों पर चर्चा करें और बच्चे के वीक सब्जेक्ट में उसकी मदद करने के लिए टीचर्स से सलाह लें।
बच्चे की उदासी की वजह पता लगाएं: कई बार बच्चा घर पर खुश रहता है, लेकिन स्कूल जाते वक्त वह उदास और दुखी हो जाता है। ऐसे में आपको टीचर से बच्चे के दुखी होने की वजह जानी चाहिए। बच्चे की उदासी का कारण जानकर आप उनकी परेशानी को दूर कर सकते हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS