Teenagers को हैंडल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, रिश्ते को बनाएं मजबूत

Parenting tips for Teenagers: टीनएज (Teenage) बच्चों के लिए जितनी मुश्किल होती है, उतनी ही परेशानियों का सामना इस समय में पैरेंट्स भी करते हैं। यह वो समय होता है, जहां से बच्चे खुद आगे बढ़ने के रास्ते खोजना शुरू कर देते हैं। इस उतार-चढ़ाव के दौरान बच्चों को पैरेंट्स की खास जरूरत होती है। हालांकि, कई बार बच्चे पैरेंट्स से इस बात पर भी लड़ते नजर आते हैं कि उन्हें मदद की कोई जरूरत नहीं है। इस उम्र में ज्यादातर बच्चे मनमानी करते हैं, इस चुनौती भरे समय में बच्चों और पैरेंट्स के रिश्तों में तनाव और दूरियां आने की संभावना ज्यादा होती है। इसके लिए बेहतर है कि बच्चे के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी हो। बता दें कि इस उम्र में उन्हें पैरेंट्स में अच्छे दोस्त की जरूरत होती है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने बच्चों के साथ बेहतर बॉन्डिंग कैसे (Parenting Tips) कर सकते हैं।
स्ट्रिक्ट पैरेंट्स नहीं दोस्त बनें
पैरेंट्स को बच्चों का दोस्त बनना चाहिए। टीनएज के पड़ाव में बच्चों को अच्छे पैरेंट्स के साथ अंडरस्टैंडिंग दोस्त की बहुत जरूरत होती है। इस उम्र में बच्चे अपने फ्यूचर को लेकर बहुत स्ट्रेस में रहते हैं। ऐसे में आपको उन पर दबाव बनाने की जगह, उनकी बात को सुनकर समझने की कोशिश करनी चाहिए। उन्हें भविष्य में क्या करना है या क्या बनना है, इस विषय में बच्चों को अपने पैरेंट्स से सपोर्ट की उम्मीद होती हैं। हालांकि, पैरेंट्स से बॉन्डिंग ठीक न होने की वजह बच्चे अपने दिल की बात कभी आपसे शेयर नहीं कर पाएंगे।
क्वालिटी टाइम बिताना बहुत जरूरी
बच्चों के साथ खास बॉन्ड बनाने के लिए पैरेंट्स को बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए। आजकल हर कोई अपनी लाइफ में इतना बीजी है कि उन्हें अपने ही बच्चों के साथ वक्त बिताने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में आपके बच्चे अकेला महसूस करने लगते हैं और आप लोगों के रिश्ते में दूरियां आ जाती हैं। अगर आप उनके साथ वक्त बिताएंगे, तो बच्चे में पॉजिटिव सोच बढ़ेगी।
छोटे फैसले और जिम्मेदारियां सौंपें
पैरेंट्स को अपने बच्चों को जिम्मेदार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन पर घर की छोटी-मोटी जिम्मेदारियां सौंपनी चाहिए। ऐसा करने से बच्चे समझेंगे कि पैरेंट्स उनकी काबिलियत पर भरोसा करते हैं। इसके साथ ही कुछ मामलों में उन्हें फैसला लेने के लिए आजादी दें। इससे बच्चों में भी अच्छे-बुरे की समझ ठीक से डेवलप होगी। अगर आपके बच्चे कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उसके काम में दखल न दें।
मोटीवेट करना जरूरी
आपके बच्चे अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ें, इसके लिए आप बच्चों को प्रोत्साहित करते रहें। अगर आप उनके थोड़े से प्रयास के लिए भी उनकी तारीफ करेंगे, तो उस काम में उनकी रुचि बढ़ेगी, उनकी प्लानिंग के बारे में पूछें, अच्छी सलाह दें और बेवजह की रोक टोक ना करें। इसके साथ ही, बच्चों की आलोचना और किसी अन्य से तुलना करने से बचें।
Also Read: इस तरह पिता अपनी लाडली को बनाएं आत्मनिर्भर, देखें Parenting Tips
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS