Parenting Tips: पैरेंट्स को भी माननी चाहिए अपनी गलतियां, सॉरी बोलकर बच्चों को समझा सकते हैं लाइफ का अहम लेसन

Parenting Tips How To Apologize To Your Kids: अक्सर घर में बच्चों की गलतियों को लेकर उन्हें डांट पड़ती है, लेकिंग कभी-कभी गलतियां बड़ों से भी हो जाती है। ऐसे में जिस तरह बच्चे सॉरी बोलते हैं, उसी तरह बड़ों को भी सॉरी बोलना चाहिए। हालांकि, बड़े लोग बहुत आसानी से अपनी गलतियां मानते नहीं हैं, लेकिन आपकी यह आदत आपके बच्चे को आपसे दूर भी कर सकती है। अगर आप किसी बात की जिम्मेदारी लेते हैं और वह काम अच्छी तरह पूरा नहीं कर पाते हैं। इसकी वजह से बच्चों को स्ट्रगल करना पड़ता है। कई बार उनके साथ हुई ऐसी बातें उनके मन में घर जाती हैं। अगर आप ऐसी घटनाओं को लेकर उनसे बात करें और माफी मांग लें, तो यह उनके लिए भी सीख की तरह होगा। ऐसे में आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको बच्चों से सॉरी बोलने के कुछ आसान तरीके बताएंगे।
अपनी गलतियों को मानें
अगर माता-पिता की किसी गलती से बच्चे को सफर करना पड़ता है या स्ट्रगल करना पड़ता है, तो वह चाहते हैं कि पैरेंट्स अपनी गलती को महसूस करें। इसके साथ ही, वो ये भी चाहते हैं कि माता-पिता उनकी बातें सुनें, समझें और उनसे प्यार करें।
असली वजह बताएं
अगर आप कभी बच्चों पर बेवजह गुस्सा करते हैं, तो यह बहुत ही जरूरी है कि आप उनसे माफी मांग लें। साथ ही, समय निकालकर आप उनसे बात करें और उन्हें ये बताएं कि आपके गुस्से के पीछे वजह क्या थी। आप उन्हें बता सकते हैं कि आप बहुत फ्रस्टेटेड थे और स्ट्रेस में थे, ऑफिस का या घर के काम से जुड़ी परेशानी की वजह से ऐसा हुआ है। आप अपने गलत बिहेव को मान लें और मांफी मांग लें।
बच्चे को बताएं कोई भी कर सकता है गलती
आप बच्चे को पूरी ईमानदारी के साथ यह बताएं कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है। गलती करना इंसान की फितरत होती है, जिसमें कोई बुराई नहीं है। गलती किसी से भी हो सकती हैं, यह बहुत अहम लाइफ लेसन है। ऐसे में आप बच्चों से माफी मांगकर ठीक कर सकते हैं, इससे माता पिता और बच्चों के बीच बॉन्डिंग भी बढ़ती है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS