Parent Tips: अपने बच्चों पर करना चाहते हैं गर्व, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Parents Tips: बच्चे छोटे पौधे के समान होते हैं, उन्हें हम जिस तरह से ढालेंगे वे उसी आकार में पले-बढ़ेंगे। अक्सर बच्चों के दिमाग में वे बातें ज्यादा असर करती जो वे आस-पास देखते और समझते हैं। सही परवरिश और सीख बच्चे को फूलों की तरह खिलने में मदद करता है। सही बातें और सीख बच्चों की छोटी-छोटी बात में समझदारी दिखने लगती है। बच्चे कई बार अपनी उम्र से नहीं बल्कि अपनी बातों से बड़े हो जाते हैं। बदलते समय के साथ इतना ज्यादा बिजी हो गया है कि वह सही से अपने बच्चों का ध्यान नहीं रख पाते हैं। बच्चों को सही सीख देने के लिए माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान होता है।
समाज में बोली जाने वाली कहावत जैसी परवरिश वैसा बच्चा। कई बार बच्चे बचपन से तो कई बार बड़े होने के बाद गलत संगत की वजह से गलत राह पर चले जाते हैं। बच्चे अपने मात-पिता का आइना होते हैं। गरीब हो चाहे अमीर या फिर मिडिल क्लास सबको अपने बच्चों की लाइफ में सही सीख देने का कर्तव्य है। ऐसे में इन बातों का रखें ध्यान खुद के बच्चों पर होगा नाज...
बच्चों से प्यार भी जाहिर करें
सभी माता-पिता अपने बच्चों से प्यार करते हैं, लेकिन कई बार ज्यादा हिदायत बरतते-बरतते पैरेंट्स अपने बच्चों पर अपना प्यार दिखाना भूल जाते हैं। आपको बता दें अगर आफ अपने बच्चों से अपने प्यार को जाहिर करते हैं, तो इंसान बड़े हो या छोटे, सभी के शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे बच्चों का दिमाग शांत और स्थिर रहता है।
बच्चों से रहें फ्रेंडली
बदलतो दौर में सभी पैरेंट्स अफने बच्चों से फ्रेंडली होते हैं। लेकिन आज भी कई फैमिली ऐसी है, जहां पर बच्चों के साथ फ्रेंडली होना गलत माना जाता है। बच्चों की बातों को समझकर सुनकर उनकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालें और उन्हें एडवाइज दें ताकि वे सलाइफ के हर सिचुवेशन की परेशानी को आपसे शेयर कर सके।
पैरेंट्स होने का न डालें दबाव
कई बार ऐसा होता है कि लोग पैरेंट्स होने का गलत उपयोग करते हैं। इसलिए अपने बच्चों से एक गार्जियन की तरह ही बात करें लेकिन उसका उनपर दबाव डाल कर बिल्कुल बात न मनवाएं।
बच्चों से न करें मारपीट
बच्चों के साथ प्यार के साथ बातचीत करें। मार पीट कर उन्हें किसी काम को करने के लिए न कहें क्योंकि डर इंसान को गलत काम करने पर मजबूर करता है।
बच्चों के लिए खुद प्रेरणा बनें
अगर आप अपने अच्छे को अच्छा इंसान बनाना चेहते हैं तो माता-पिता का बहुत बड़ा रोल होता है। बच्चे माता-पिता को देखते हुए बड़े होते हैं इसलिए आपको स्वंय एक अच्छा इंसान बनना पड़ेगा, जिससे वे आपको एक प्रेरणा स्रोत्र के रूप में अपना सकें।
Also Read: Relationship Tips: इमोशनल पार्टनर को समझने के लिए अपनाएं ये टिप्स, रिश्ता होगा बेहतर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS