Pathaan Trailer: कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच आ गया पठान... किंग खान की वापसी, दमदार स्टंट देख थम जाएंगी सांसें

Pathaan Trailer Release: बॉलीवुड (Bollywood) के बेताज बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आखिरकार अपने फैंस को नए साल का तोहफा दे दिया है। जी हां, साल 2023 की शुरुआत में आ गया है ‘पठान’। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी पठान (Pathaan) के जरिए लंबे समय बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर कॉन्ट्रोवर्सीज के साथ कमबैक किया है। यही कारण है कि आज ही लॉन्च हुए पठान के ट्रेलर को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। जब से मेकर्स की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि ट्रेलर 10 जनवरी सुबह 11 बजे जारी होगा, तब से ही फैंस बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च किया, यह सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोरते हुए शेयर होने लगा है।
एक्शन पैक है पठान का ट्रेलर
बता दें कि पठान फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान छाए हुए हैं, उनकी जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन स्किल्स उनके फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में दीपिका ने अपने ग्लैमरस लुक से तो वहीं जॉन अपने टफ लुक से जनता को अपनी तरह अट्रैक्ट कर रहे हैं। बता दें कि मोस्ट अवेटेड या यूं कहें कि मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म 25 जनवरी को रिपब्लिक डे से एक दिन पहले रिलीज होगी।
#Pathaan trailer out now! @iamsrk @deepikapadukone @TheJohnAbraham @yrf #SiddharthAnand https://t.co/cAsRviolPa pic.twitter.com/g060RDisd5
— Gauri Khan (@gaurikhan) January 10, 2023
एक्शन से भरपूर है ‘पठान’ का ट्रेलर
फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर में हम सभी को एक्शन का फुल ऑन डोज देखने को मिल रहा है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के बीच की भयंकर जंग फैंस को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं, फिल्म के वीएफएक्स पर भी बेहतरीन काम किया गया है। बता दें कि पठान में हवाई एक्शन पर ज्यादा फोकस रखा गया है। ट्रेलर में दिखाए गए स्टंट सीन लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा के अंदाज को भी लोगों में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
इस साल किंग खान की 3 फिल्में होंगी रिलीज
बता दें कि फिल्म ‘पठान’ अपने गानों को लेकर विवादों से घिरी हुई थी। जब फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ तो वह भगवा बिकिनी के कारण कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गया था। इसके साथ साल 2022 से पठान फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग उठाई गई। बेशरम रंग गाने पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चल चुकी है। दूसरी तरफ, शाहरुख खान के फैंस के बीच फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज है। वो बेसब्री से पठान फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। खुशी की बात ये है कि इस साल शाहरुख खान की तीन बड़ी फिल्में रलीज हो रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS