Pneumonia Symptoms: चीन में बच्चों पर कहर बरपा रहा नया निमोनिया, जानें इसके खतरनाक लक्षण

Pneumonia Symptoms: चीन में बच्चों पर कहर बरपा रहा नया निमोनिया, जानें इसके खतरनाक लक्षण
X
Pneumonia Symptoms: कोरोना के बाद चीन एक बार फिर से बच्चे रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन के शिकार हो रहे हैं। आइये जानते हैं इसके क्या लक्षण हैं।

Pneumonia Symptoms: विश्व भर में चीन एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ महीनों से यहां रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (Respiratory Infection) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो चीन बच्चों में निमोनिया (Pneumonia Cases Increase) के बढ़ते मामलों से परेशान है। ऐसे अब चिंता इस बात की है कि ये नया वायरस कोई महामारी को तो दस्तक नहीं दे रहा है।

निमोनिया को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने साफ कर दिया है कि अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के पीछे कोई नया कारण नहीं है। निमोनिया के मामले चीन के अलावा अन्य देशों में मिले हैं। भारत में भी अभी तक इसके सात मामले मिले हैं। लेकिन भारत में मिले निमोनिया के इन मामलों का चीन से कोई संबंध नहीं है। आइये जानते हैं इसके लक्षण कौन से हैं।

निमोनिया क्या है

जब एक या दोनों फेफड़ों में इन्फेक्शन (Lung Infection) हो जाता है, उसे निमोनिया (Pneumonia) कहा जाता है। इसकी वजह से फेफड़ों में सूजन (Lung Swelling) आती है। ये आमतौर पर किसी मामूली संक्रमण की वजह से भी होता है। इस बीमारी से ग्रस्त कुछ मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं। लेकिन छोटे बच्चों और बुजुर्ग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, उनके लिए काफी खतरनाक है। कई बार निमोनिया गंभीर होने पर मरीज की जान भी चली जाती है।

निमोनिया के लक्षण

निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी को रोकने का सबसे अच्छा तरीका इसका इलाज है। आइये जानते हैं निमोनिया के लक्षण (Symptoms of Pneumonia) क्या है, जिनकी मदद से इस बीमारी की जल्दी पहचान हो सके।

- उल्टी या मतली

- दस्त होना

- सांस लेने में परेशानी

- कमजोरी और थका हुआ महसूस करना

- खांसने या सांस लेते समय सीने में दर्द होना

इन लक्षणों की मदद से फ्लू (Flu) या सर्दी (Winter)के लक्षणों को आसानी से समझा जा सकता है। ये अलग अलग-अलग व्यक्तियों में अलग-अलग होते हैं। 65 साल से कम उम्र वालों में निमोनिया के लक्षण कम हो सकते हैं। उन लोगों में ये कम और हल्के हो सकते हैं।

निमोनिया के अन्य लक्षण

निमोनिया की बीमारी वैसे काफी खतरनाक होती है। लेकिन निमोनिया (Pneumonia) के अन्य लक्षणों में तेज बुखार, खांसी के साथ बलगम आना, ज्यादा थकान महसूस होना, शरीर में दर्द होना, भू न लगना, सांस लेते समय घबराहट या परेशानी होना शामिल है। ये समस्याएं खासतौर पर वृद्ध लोगों में होती है।

ये भी पढ़ें:- Almonds In Winter: सर्दियों में बादाम खाने का सही समय और तरीका क्या है, जानें इसके फायदे

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Tags

Next Story