Poor Dental Health: दांतों का नहीं रखेंगे ध्यान, तो सिकुड़ सकता है ब्रेन, रिसर्च में हुआ खुलासा

Poor Dental Health: दांतों का नहीं रखेंगे ध्यान, तो सिकुड़ सकता है ब्रेन, रिसर्च में हुआ खुलासा
X
Dental Health: हमारे मसुड़ों की बीमारी और दांत टूटने से दिमाग के सिकुड़ने का खतरा काफी बढ़ जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि हमारे दांत और दिमाग कैसे एक दुसरे से जुड़े हैं।

Dental Health: हम सभी दांतों की सफाई रोज ही करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जो अपने दांत साफ नहीं करते। इसकी वजह से इन लोगों को दांत से संबंधित समस्या होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में दांत में सड़न होना, मुंह से बदबू आना ही पायरिया जैसी तमाम समस्या होती है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हमारे दांतों का लिंक हमारे ब्रेन से भी होता है। अगर आप भी ओरल हेल्थ पर ध्यान नहीं देते हैं, तो सतर्क हो जाएं। इससे मधुमेह, कैंसर, हार्ट प्रॉब्लम जैसी कई गंभीर बीमारियां हो जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि हमारे दांतों का लिंक हमारे ब्रेन से कैसे होता है।

कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा

एक्सपर्ट्स की मानें, तो मसूड़ों की बीमारी और दांतों में सड़न का हिप्पोकैम्पस (hippocampus) में मस्तिष्क के सिकुड़न से लिंक होता है, जो हमारी मेमोरी (memory) और अल्जाइमर (Alzheimer) रोग के होने का एक महत्वपूर्ण कारण हो सकता है।

Also Read: Healthy Heart Diet: दिल के मरीजों के लिए अच्छे होते है ये फल और सब्जियां, जानें कैसे

अध्ययन में क्या बात आई सामने

खबरों की मानें, तो जब उन्होंने इस परीक्षण को शुरू किया और चार साल बाद के परीक्षण के निष्कर्षों की तुलना की। इसमें यह बात निकल आई कि दांतों के टूटने और मसूड़ों की बीमारी में ब्रेन के बाएं ओर पाए जाने वाले हिप्पोकैम्पस (hippocampus) में कुछ बदलाव के बीच में एक संबंध पाया गया है, जो हल्के मसूड़ों की बीमारी वाले दोनों व्यक्तियों, जिनके दांत कम थे और गंभीर मसूड़ों की बीमारी से परेशान व्यक्तियों, जिनके दांत अधिक थे, उनके बाएं हिप्पोकैम्पस में ब्रेन सिकुड़न (shrinkage) की दर काफी अधिक थी। बता दें कि मस्तिष्क के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आपको अपने मुंह की सेहत का अच्छा ध्यान रखना आवश्यक होता है। इससे, यह भी पता चलता है कि दांतों की खराब सेहत की वजह से मस्तिष्क के आयतन में कमी (brain volume) भी आ सकती है।

Also Read: Uric Acid: शरीर में दिखने लगे ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, बढ़ सकता है यूरिक एसिड

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story