Pregnancy Fashion Tips : प्रेग्नेंसी में स्टाइलिश दिखने के लिए इन एक्ट्रेस से लें ये टिप्स

Fashion Tips : मां बनना हर शादीशुदा महिला का सपना होता है। जब एक महिला मां बनती है, तो उसकी खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, वो सिर्फ महसूस किया जा सकता है। प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के दौरान शरीर में कुछ बदलाव आते हैं और आपको लगता है कि आप अच्छी नहीं दिख रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, आप चाहे तो उस समय भी अच्छी-अच्छी ड्रेस पहनकर खूबसूरत लग सकती है। यहां कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैशन स्टाइल को दिखाया जा रहा है, जो उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फॉलो किया था। आप भी प्रेग्नेंसी के दौरान ये अपना सकती हैं।
1-अच्छे कलर का करें चुनाव (Choose the Right Colors)
प्रेग्नेंसी के दौरान अपने फिगर को और ज्यादा निखारने के लिए आप रात के समय लाल, नारंगी, काला, मैरून, जैतून हरा, गहरा नीला आदि डार्क कलर के कपड़ों को पहन सकती हैं। वहीं दिन के समय में आप हल्के रंगों के हल्के कपड़े पहन सकती हैं।
2- शॉर्ट ड्रेस में बंप फ्लॉन्ट करें
आप इस समय आरामदायक कपड़े पहन सकती हैं और लंबे बाजू वाले कपड़े पहन सकती हैं, इससे आपका शरीर भी ढ़का रहेगा और आप खूबसूरत लगेंगी। एम्पायर-लाइन के कपड़े और स्केटर के कपड़े फैशनेबल और अच्छे दिखते हैं। इस तरह के कपड़े आपके पेट के उभार को छिपाने में आपकी मदद करते हैं। आपको अपनी बॉडी पार्ट को छिपाने के लिए ऐसे कपड़े चुनना सबसे अच्छा है, जो आरामदायक हो, खुला हो और घुटनों के ठीक ऊपर हों।
3. मैटरनिटी पैंट्स को करें ट्राई
मैटरनिटी वियर हमेशा बदसूरत नहीं होता है। इन दिनों फैशनेबल मैटरनिटी जींस आसानी से मिल जाती है। ये आपको आराम के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देती है। आप फैशनेबल डूंगरी भी पहन सकती हैं, जो आपके बेबी बंप को भी सहारा देगी।
4. फैशनेबल स्कर्ट फ्लेयरिंग
जींस की तरह, मैटरनिटी स्कर्ट आप काफी खूबसूरत लगेंगी। आप अपने वॉर्डरोब को कुछ मल्टीपल क्लर्स जैसे ब्राउन, ऐश ग्रे, ब्लैक से भरा रखें। ऐसे रंग हर मौके के साथ अच्छे लगते हैं। आप चाहें तो प्रिंटेड स्कर्ट भी खरीद सकती हैं।
5-ड्रेस में बोल्ड और खूबसूरत दिखें
आप चाहे तो डार्क शेड्स के अच्छे कपड़े पहन सकती हैं, जो मिड-सेक्शन के आसपास थोड़े खुले हों। लंबी आस्तीन और गहरी नेकलाइन आपको सही जगहों को ही हाइलाइट करने में मदद करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS