Promise Day Love Wishes: पार्टनर को दिलाएं अपने प्यार पर यकीन, इन खास Messages से मांगे जिंदगीभर का साथ

Promise Day Love Wishes: पार्टनर को दिलाएं अपने प्यार पर यकीन, इन खास Messages से मांगे जिंदगीभर का साथ
X
Promise Day Love Wishes: अपने पार्टनर से दूर हैं तो इन स्पेशल संदेशों के साथ प्रॉमिस डे विश करें। रिश्ता मजबूत और गहरा हो जाएगा।

Promise Day 2023 Wishes, Quotes And Shayari: प्यारभरे वैलेंटाइन वीक में पांचवां दिन Promise Day होता है। 11 फरवरी के दिन सभी कपल्स एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं। यह दिन प्यार के अहसास को यकीन में बदलने के लिए सहायक होता है। हालांकि, आज जिस तरह से प्यार के मायने बदले हैं, ठीक उसी तरह से लोग वादों को निभाने से ज्यादा तोड़ने में विश्वास रखते हैं। ऐसे में लोगों को अपने आप से भी एक वादा करना चाहिए कि वह अपने पार्टनर को दिए वादे को निभाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

प्रॉमिस डे के दिन आप अपने लाइफ पार्टनर के अलावा अपने दोस्तों और परिवार का साथ निभाने का वादा भी कर सकते हैं। प्रॉमिस डे के दिन आप अपने पार्टनर को ये भरोसा दिला सकते हैं कि आप हर हाल, हर परिस्थिति में उनका साथ निभाएंगे। ऐसे में अगर आपके पार्टनर आपके साथ नहीं है, तो उन्हें प्रॉमिस डे स्पेशल मैसेज भेजकर अपने दिल की बात कह सकते हैं। चलिए देखते हैं प्रॉमिस डे के लिए बेहतरीन मैसेज और कोट्स...

Promise Day 2023 Wishes, Messages, Quotes, Whatsapp Status, Shayari, Facebook Images English and Hindi

हम वादा करते हैं सदा निभाएंगे दोस्ती,

कोशिश रहेगी यही कि ना सताएंगे कभी तुझे,

जब भी जरुरत पड़े तो दिल से पुकार लेना मुझे,

मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।

Happy Promise Day


आप जिससे भी वादा करो,

उसे पूरा जरूर करो,

हमेशा अपने प्रॉमिस को निभाओ

और इज्जत करो, फिर चाहे वो

अपने मेहबूब से हो या खुद से हो।

Happy Promise Day


बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,

तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,

साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,

लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।

Happy Promise Day


आंख खुले तो चहेरा मेरे यार का हो,

आंख बंध हो तो सपना मेरे प्यार का हो,

मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में,

बस इतना वादा कर दो कि

हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो।

Happy Promise Day


ये प्रॉमिस है हमारा,

ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,

जो गए तुम हमें भूलकर,

ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा।

Happy Promise Day


दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,

जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,

कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का

तो यकीन मान अपनी सांस तुझे दे दूं।

Tags

Next Story